अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

अमरोहा में राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन ने कावड़ियों को वितरित किए फल

Amroha News : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद से हरिद्वार से कावड़ लेकर गुजर रहे है कावड़ियों को राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन के पदाधिकारियों ने फल वितरण किए। संगठन के लोगों ने हिंदू मुस्लिम भाई चारे के मिसाल पेश की।

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अमरोहा व आसपास के जिले के कावड़िये जनपद से कावड़ लेकर गुजर रहे है। इस समय हाइवे पर माहौल भक्तिमय हो रहा हैं। राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन के पदाधिकारियों ने जिले से होकर गुजरने वाले कावड़ियों की मंडी धनौरा में गोलघर के निकट कैम्प लगाकर सेवा की। कांवड़ियों को केले, पकोड़ी व अन्य फल वितरित किए।

कावड़ियों को फल वितरित करते राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन

संगठन के जिलाध्यक्ष दानिश मलिक का कहना है कि इस तरह के कार्य समाज में सद्भाव को मजबूत करता है और आपस से रिश्ते बेहतर होते है। इस दौरान सपा नगराध्यक्ष डा. अनीस मलिक, रियाज़ मलिक, इकराम मलिक, फरमान मलिक, शाहिद मलिक, शाहिद उर्फ बिट्टू, अकरम मलिक, जावेद मलिक, राशिद मलिक, शानू, पप्पू, हाफिज इसरार आदि मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button