अमरोहा में बेकाबू हुई डिप्टी सीएम के रिश्तेदारों की कार, बिजली का पोल तोड़ा, पेड़ को जड़ से उखाड़ा, बड़ा हादसा टला
Amroha : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि गजरौला-बिजनौर स्टेट हाइवे पर सड़क पर सरपट दौड़ रही एक्सयूवी कार अचानक बेकाबू हो गई। बिजली के पोल व सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चीख पुकार से जाग उठे लोग
कार में 7 लोग सवार थे। कार में फंसे लोगों को चीख पुकार के बाद बामुश्किल स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नही हुआ। एक महिला के ही मामूली चोंट आई। कार सवार डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के रिश्तेदार होने की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फैमिली दूसरी कार की व्यवस्था कराकर गंतव्य को रवाना हो गई।
नींद की झपकी बनी हादसे की वजह
हादसा अमरोहा में मंडी धनौरा तहसील के कस्बा में अंबेडकर पार्क के निकट हुआ। बताया जाता है कि कानपुर की एक फैमली एक्सयूवी कार से हरिद्वार जा रही थी। रात को करीब तीन बजे जैसे हीे उनकी कार कस्बे में पहुंची, चालक को नींद की झपकी लगने के कारण कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे रखी बैंच व बिजली के पोल को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई।