अमरोहाउत्तर प्रदेश
चुचैला कलां में सलामत शाह का उर्स 4 मई को
चुचैला कलां। कस्बे में चार मई गुरुवार को हजरत सलामत शाह पीर जी का सालाना उर्स हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। गद्दी नशीन नजीरुद्दीन पीर जी ने बताया कि गुरुवार को उनकी हवेली से चादरपोशी का जुलूस शुरू होगा। इसके बाद ईदगाह स्थित हजरत सलामत शाह की मजार पर चादरपोशी की जाएगी और कव्वालियों का भी आयोजन होगा। इससे पूर्व नियाज भी की जाएगी।