बरेली के अभिषेक ने CM योगी से लगाई गुहार, मुख्यमंत्री जी मुझे बचा लीजिए, नही तो गुंडे मार देंगे
बरेली के जोगी नवादा निवासी अभिषेक राठौर का आरोप है कि पुलिस में लिखित में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नही कर रही है और उनसे हमसाज है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी लगातार उसको धमकी दे रहे है। आरोपी अपराधी किस्म के व्यक्ति है। पीड़ित का कहना है कि होली की छुट्टी के बाद वह पुलिस कप्तान से मिलकर भी गुहार लगाएगा।
Brelliey News : मेरा नाम अभिषेक राठौर है। मैं होली के एक दिन पूर्व 17/03/2022 को करीब 8:30 बजे होली पर्व का कुछ घरेलू सामान लेने जोगी नवादा बाजार में गया था। मैंने देखा मौहल्ले के सौरभ राठौर उसका भाई टिंकू राठौर, विजय राठौर, मुनीष राठौर, जतिन मौर्य ये लोग किसी अंजान व्यक्ति को मार रहे थे, मैंने पिटते हुए व्यक्ति को इंसानियत के नाते बचाया और कहा अरे भाई मत मारो इसको मर जायेगा ये। इस पर आरोपी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझ पर ही डंडा लेकर टूट पड़े। इधर टिंकू राठौर ने अपनी कार(UP14CC7160)से गैर लाइसेंसी तमंचा निकाल कर मुझ पर बनखंडी नाथ मंदिर के पास फायरिंग कर दी जिससे बाजार में भगदड़ मच गई और मैं बाल-बाल बच गया।
मुझ पर गोली चलने की भी आप जांच भी करवा सकते है। अतः मैं जैसे तैसे अपराधियों से अपनी जान बचाकर मै सम्बंधित थाना क्षेत्र बारादरी में अपराधियो के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराता हूँ। जिससे बौखलौए अपराधि सौरभ , टिंकू , मुनीष , विजय , सुमित , शिवम ने दिनांक 18/03/2022 को करीब सुबह 9 बजे अपनी कार (UP14CC7160) व बाइको से तमंचे लेकर आये और मुझ पर सौरभ , टिंकू और मुनीष ने फिर से फायरिंग कर दी,किन्तु मैं दौड़कर अपने घर में चला जाता हूं और दरवाजा बंद कर लेता हूं।
इस दिन भी यह दहशत का घटना क्रम देखकर पूरी बस्ती में दहशत व अफरा तफरी का माहौल हो गया। फायरिंग के बाद अपराधी कुछ देर तक मेरे दरवाजे पर लाते मारते रहे और वेहद शर्मनाक अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते रहे। अपराधियो द्वारा इस पूरे घटना क्रम के कुछ तथ्यों का वीडियो भी कुछ अज्ञात लोगों ने बना लिया था। इस घटना की भी सूचना मैंने तत्काल जोगी नवादा चौकी में लिखित में दी, किन्तु पुलिस अपराधियो से मिली भगत होने पर उनपर कार्यवाही करने से कतरा रही है। जबकि मेरे द्वारा कहा गया एक एक वाक्य व वीडियो पब्लिक से जानकारी ये सभी सवूत अपराधियों के खिलाफ सही सावित होंगे। इस पूरे घटना क्रम में मुझ पर दो बार हुए जानलेवा हमले की जांच भी आप जोगी नवादा में करवा सकते है।
मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं सौरभ , टिंकू, विजय, मुनीष इन पर पूर्व में 307 जैसे कई गंभीर मुकदमे पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है, जो जमानत पर बाहर है। आरोपी अपराधी अभी भी खुले में मुझे जान से मारने के लिए मुझे तलाश रहे है। अतः आपसे आग्रह है मेरी जान बचाने का कष्ट करें और अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की कृपा करें ।
हमें यह खबर खुद को पीड़ित बताने वाले अभिषेक राठौर निवासी जोगी नवादा, चावल मंडी बरेली ने भेजी है। हमने इसको ज्यों का त्यों प्रकाशित किया है।