देश

LIC Salary Hike: LIC के 1.10 लाख कर्मचारियों को केंद्र से मिली सौगात, वेतन में इतने फीसदी की होगी बढ़ोतरी

LIC Salary Hike: सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के कर्मचारियों को भी चुनाव से पहले की सौगात मिल गई है. लोकसभा चुनावों की तारीख के ऐलान से ठीक पहले केंद्र सरकार ने सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के कर्मचारियों की सैलरी 17 प्रतिशत बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.

इससे पहले सरकार आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती और रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने जैसी घोषणाएं भी कर चुकी है.

1.10 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

सरकार के सैलरी बढ़ाने का फायदा एलआईसी(LIC) के 1.10 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा. इसी के साथ करीब 30,000 पेंशनर्स की पेंशन भी बढ़ेगी. एलआईसी के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी से कुछ दिन पहले ही सरकारी बैकों के कर्मचारियों की सैलरी 17 प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भी सहमति बनी है. एलआईसी(LIC) के 30,000 से अधिक पेंशनर्स और उनके परिजनों को एकमुश्त ग्रेच्युटी भी मिलेगी.

एलआईसी(LIC) के कर्मचारियों की सैलरी में ये बढ़ोतरी 1 अगस्त 2022 से प्रभावी होगी. इसका मतलब ये हुआ कि कर्मचारियों को एरियर के तौर पर मोटा पैसा मिलेगा. जबकि इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार ने सरकारी बैंकों के कर्मचारियों में वेतन बढ़ोतरी को 1 नवंबर 2022 से लागू किया है.

बढ़ेगा 24,000 के एनपीएस में योगदान

इसी के साथ एलआईसी(LIC) में एक अप्रैल 2010 के बाद नौकरी पर लगे लगभग 24,000 कर्मचारियों के एनपीएस भी सरकार योगदान बढ़ाएगी. अभी ये 10 प्रतिशत है जिसे अब 14 प्रतिशत कर दिया गया है. सैलरी में इस बढ़ोतरी और एरियर के लिए एलआईसी पर करीब 4,000 करोड़ रुपए का बोझ आएगा.

सरकार ने हाल में जब सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, तो वह बढ़कर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 50% हो गया है.

Related Articles

Back to top button