अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

कौशांबी में सखी वन स्टॉप सेंटर से 3 लड़कियां गायब, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कौशांबी : जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर से 3 किशोरियां गुरुवार देर रात गायब हो गईं. सेंटर से लड़कियां कैसे लापता हुईं, इसका किसी के पास जवाब नहीं है. सुबह जानकारी होने पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. सूचना पर एडिशनल एसपी जांच करने पहुंचे. गायब हुई किशोरियों की तलाश के लिए एसपी के निर्देश पर कई टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, संदीपन घाट थाना पुलिस ने पीड़ित किशोरियों को जिला अस्पताल स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा था. उनके साथ महिला सिपाही भी आई थी. लेकिन, अचानक गुरुवार देर रात तीनों किशोरियां सेंटर से लापता हो गईं. जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में एडिशनल एसपी अशोक कुमार, डीपीओ नीरज कुमार ने वन स्टॉप सेंटर पहुंचकर बारीकी से तफ्तीश की और वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज शशि त्रिपाठी से पूछताछ की. वहीं, सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला. हालांकि, किशोरियां किस तरह से सेंटर से लापता हुईं. इसकी सही जानकारी किसी भी अधिकारी के पास नहीं है. बताया जा रहा है कि सेंटर में कड़ी सुरक्षा रहती थी. गेट पर ताला लगा रहता था. इतनी कड़ी सुरक्षा से कैसे किशोरियां लापता हो गईं ये बड़ा सवाल है?

इस मामले में सीओ अभिषेक सिह ने बताया कि 10 मई को सूचना प्राप्त हुई थी कि वन स्टाॅफ सेंटर से तीन लड़कियां बिना किसी को बताए कहीं चली गई हैं, उनको ढूंढने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. शीघ्र ही इन लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button