अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

‘अम्मी के मुंह पर तकिया रखकर पापा बैठ गए थे’, 5 साल के बेटे ने खोला हत्यारे पिता का राज

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने पहले तो अपनी पत्नी के साथ मारपीट की, फिर उसके मुंह को तकिए से दबा दिया, जिससे दम घुटने से पत्नी की मौत हो गई. यही नहीं पति ने हत्या को बीमारी से हुई मौत बताकर शव को दफना भी दिया, लेकिन पति की इस करतूत का राज उसके 5 साल के बेटे ने खोल दिया. मासूम ने ननिहाल जाकर अपने नाना-नानी, मामा-मामी को बताया कि मां की हत्या पिता ने की थी. इसके बाद मृतक महिला के भाई मसूरी थाने में आरोपी पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. साथ ही शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की. मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतका रुखसार के भाई ने बताया कि रुखसार उसकी बड़ी बहन थी. रुखसार का निकाह हापुड़ जिले के गोंडी सलाई निवासी शाहनवाज से आठ साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था. शुरुआत में दोनों पति-पत्नी आपस में काफी प्रेम भाव से रह रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद जीजा शाहनवाज का किसी और महिला से संबंध हो गया. जब इसकी जानकारी बहन रुखसार को हुई तो उसने विरोध किया. विरोध पर जीजा शाहनवाज ने उसके साथ मारपीट की. भाई ने बताया कि अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी रुखसार ने जब हम लोगों को दी तो हमने शाहनवाज के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया.

गाली-गलौज करने के बाद दबा दिया पत्नी का मुंह

मुकदमा दर्ज होने के बाद शाहनवाज ने ससुराल पक्ष से समझौता करने को कहा. भरी पंचायत में शाहनवाज ने मारपीट करने को लेकर माफी मांगी. साथ ही रुखसार को अपने साथ गाजियाबाद लेकर चला आया. यहां डासना के मुगल गार्डन में एक किराए का कमरा लेकर रहने लगा. हालांकि उसकी हरकतें तब भी वैसी ही थीं, जैसे पहले थीं. 20 अगस्त की रात को एक बार फिर दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई. फिर आरोपी शाहनवाज ने तकिया से मुंह दबाकर रुखसार की हत्या कर दी.

आरोपी पति ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात बताई

हत्या करने के बाद आरोपी शाहनवाज ने रुखसार के परिवार वालों को फोन कर जानकारी दी कि उनकी बेटी की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई है. परिजनों ने रुखसार के शव को देखने के बाद उसकी स्वाभाविक मौत मान ली और पिलखुआ के कब्रिस्तान में दफना दिया. शाहनवाज और रुखसार के एक बेटी और बेटा हैं, जिनकी उम्र 7 साल और 5 साल है. दोनों बच्चों को उनके ननिहाल वाले अपने साथ में हापुड़ के पिलखुआ ले आए थे.

5 साल के बेटे ने बताई पिता की करतूत

बीते बुधवार को 5 साल के बेटे ने ननिहाल वालों को बताया कि पिता शाहनवाज ने मां के साथ मारपीट की थी और रात में पिता ने तकिए से मम्मी का गला दबाकर हत्या कर दी थी. बच्चों से मिली जानकारी के बाद जब परिवार वालों ने रुखसार पति शाहनवाज से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात उनके सामने कबूल ली, जिसके बाद लड़की के घर वालों ने आरोपी पति शाहनवाज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया.

Related Articles

Back to top button