लखीमपुर में बस की टक्कर से मैजिक सवार 6 यात्रियों की मौत, पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर हुई दुर्घटना
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. लखीमपुर बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार बस और मैजिक की एक्सीडेंट में चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई आमने-सामने के भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे मौके पर हड़कंप मच गया.
मामला लखीमपुर खीरी के बहराइच लखीमपुर रोड पर रबाही पुल के पास का है, जहां पर लखीमपुर खीरी से बहराइच जा रही बस का सवारियों से भरी एक मैजिक के ओवरटेक करने के दौरान मैजिक और रोडवेज की बस में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की टक्कर लगने के बाद बस और मैजिक दोनों सड़क के किनारे बने खड्डे में जा गिरी और मैजिक में सवार लोग सड़क पर इधर-उधर जा गिरे.
एक्सीडेंट में चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर प्रशासन और आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा.
मौके पर पहुंचे सीओ सदर राजेश कुमार ने बताया की लखीमपुर से बहराइच की तरफ जाने वाली एक रोडवेज बस का बहराइच की तरफ से आने वाली एक मैजिक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल है. इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है.