खेलते-खेलते गायब हुए थे बच्चे, जैनब ने बताया कि गंगा में नहाने गए थे लेकिन बाहर नहीं निकले, तो उड़े सभी के होश, चार मौतों से मचा चीत्कार
उन्नाव: उन्नाव जिले के जाजमऊ इलाके में गंगा नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए. दो लड़कियां, तीन लड़के गंगा नदी में नहा रहे थे. अचानक सभी डूबने लगे. एक साथ पांचों के डूबने से इलाके में हड़कंप मच गया. एक बच्ची सकुशल बच गई, जबकि 4 की मौत हो गई.
सभी बच्चे उन्नाव के थाना गांगाघाट के नैकानी बिल्डिंग 16 बीघा के रहने वाले थे. जैनब बानो (05), राज बाबू (07), नाजिया बानो (10), मो. नाजिर (10) और रियाज (08). जिसमें जैनब बानो (05) को सुरक्षित बचा लिया गया. जिसने घर आकर परिजनों को डूबने की सूचना दी. परिजनों ने तत्काल सभी को नदी से निकाला. औक पास के एनएस. हॉस्पिटल ले गए. जहां से सभी को कानपुर के सरकारी हॉस्पिटल काशीराम चकेरी में रेफर कर दिया गया. जहां अस्पताल में डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए बच्चों के शवों को वापस घर ले आये हैं.
कानपुर पुलिस की सूचना पर थाना गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों से बात कर रही है. परिजन पीएम कराने से इंकार कर रहे हैं. वही सीओ सिटी सोनम ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली कि गंगा में नहाते समय 5 बच्चे डूब गए थे. जिनमें एक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. जबकि चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है. चारों बच्चों के परिजनों ने पीएम करने से मना कर दिया है. पुलिस पीएम के लिए परिजनों को समझाने बुझाने का काम कर रही है.