दुनिया

अमेरिका में 24 साल की महि‍ला टीचर ने 5वीं कक्षा के छात्र से बनाए संबंध, मैसेज से हुआ खुलासा; जुलाई में होनी थी शिक्षिका की शादी

टीचर और छात्र का रिश्ता पवित्र और सम्मानजनक माना जाता है। हालांकि इस रिश्ते पर दाग लगाने वाले कई मामले सामने आ चुके हैं। अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक महिला टीचर पांचवी के छात्र के साथ गलत हरकत करती पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि तीन महीने बाद ही इस महिला टीचर की शादी होने वाली थी लेकिन अब ये सलाखों के पीछे पहुंच गई है।

अमेरिका की एक 24 साल की महिला शिक्षिका पर पांचवीं कक्षा के छात्र के साथ कथित तौर अनुचित संबंध और यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। मैडिसन बर्गमैन नाम की शिक्षिका द्वारा 11 साल के लड़के के साथ उस वक्त दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया, जब उसकी शादी में तीन महीने से भी कम का वक्त बचा था।

स्कूल टीचर और लड़के के साथ रिश्ते का मामला तब सामने आया, जब लड़के की मां ने उसे फोन पर बात करते हुए सुन लिया। फोन को चेक करने पर माता-पिता को टीचर के साथ बातचीत के कई संदेश मिले, जिसमें दोनों के बीच आपत्तिजनक चैट हुई थी।

पुलिस के पास ऐसे भी सबूत हैं, जिनमें दोनों के बीच ऐसी बातचीत हुई है, जो साफ करते हैं कि शिक्षिका और छात्र कई बार मिल चुके हैं। मुलाकात के बाद दोनों ने चैट में अपने अनुभव में लिखे थे, जो बरामद कर लिया गया। वहीं पुलिस को लड़के ने बताया कि वह और टीचर एक दूसरे को पत्र भी लिखते थे, जिसमें ज्यादातर किस (Kiss) करने का उल्लेख करते थे।

मामला सामने आने का बाद टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया था,  बाद में लगभग 21 लाख रुपये के बांड पर रिहा कर दिया गया। टीचर को साफ निर्देश दिया गया है कि वह ना तो स्कूल जाएगी और ना ही किसी बच्चे से बातचीत करेगी। इतना ही नहीं टीचर को कड़ी चेतावनी दी गई है कि वह बच्चे के किसी भी परिजन से संर्पक करने की कोशिश नहीं करेगी।

Related Articles

Back to top button