मेरठ में अधिवक्ता को नग्न कर पीटा, पानी में मिलाकर पेशाब पिलाया; दोस्तों को वीडियो कॉल कर दिखाई पिटाई
एनएच-34 स्थित इंचौली थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता को उसके तीन परिचित बंधक बनाकर नलकूप पर ले गए। वहां अधिवक्ता को नग्न किया और बेल्ट व डंडों से बुरी तरह पीटा। पानी में पेशाब मिलाकर पिलाया, विरोध किया तो नलकूप की हौज में मुंह डुबो दिया। किसी तरह पीड़ित पूरी तरह नग्न हालत में खेतों में करीब दो किलोमीटर दौड़कर हाईवे पर पहुंचा और लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। इंचौली थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
30 वर्षीय अधिवक्ता कुछ समय पहले तक मेरठ कचहरी में प्रैक्टिस करते थे। कुछ माह पहले वह गुवाहाटी में शिफ्ट हो गए थे। तीन दिन पूर्व वह किसी काम से मेरठ आए और गंगानगर के एक होटल में रुके। रविवार शाम को उनके दो परिचित युवक मिले। उन्होंने अधिवक्ता से शादी की दावत मांगी। जिस पर वह उन्हें लेकर चल दिए। बक्सर टेंपो स्टेंड के पास बातचीत में एक युवक ने कहा कि सोशल साइट पर तुम्हारी पत्नी देखी, बहुत सुंदर है, उसका नंबर चाहिए। इस पर अधिवक्ता ने युवकों को बुरी तरह हड़का दिया। इस दौरान दोनों युवकों ने अपने एक साथी को और बुला लिया।
तीनों युवक रात करीब आठ बजे अधिवक्ता को जबरन बाइक से सिखैड़ा बंबे के किनारे नलकूप पर लेकर पहुंच गए। वहां तीनों ने अन्य दोस्तों को वीडियो कॉल किया। उसके बाद तीनों ने मिलकर अधिवक्ता को पूरी तरह नग्न कर दिया। बेल्ट, कड़ा, डंडे, लात और घूंसों से उसे बुरी तरह पीटा।
जब अधिवक्ता ने पानी मांगा तो उसे पानी में पेशाब मिलाकर पिला दिया। करीब एक घंटे तक आरोपी दरिंदगी करते रहे। जातिसूचक शब्द बोलते रहे। वीडियो कॉल पर मौजूद एक दोस्त ने कहा कि यह वकील है पुलिस में कह देगा। तभी एक युवक ने कहा कि यह जिंदा रहेगा, तभी किसी को कुछ कहेगा ना। एक घंटे बाद तीनों आरोपियों ने अधिवक्ता से मोबाइल और नगदी छीन ली। अधिवक्ता से कहा कि तू यहीं रुक, हम शराब लेकर आते हैं। उनके जाते ही अधिवक्ता ने वहां से दौड़ लगा दी। करीब दो किमी वे खेतों में भागते रहे। कुछ लोग मिले तो उन्हें सारी बात बताई। लोगों ने उन्हें तन ढंकने के लिए कपड़े दिए और पुलिस को सूचित किया।
अधिवक्ता ने बताया कि रजपुरा चौकी से एसआई आए और कहा कि घटनास्थल इंचौली थाने का लगता है, वहीं जाकर शिकायत करो। सोमवार दोपहर पीड़ित इंचौली थाने पहुंचा और तहरीर दी।
मुआवजे का बहुत पैसा है, पुलिस को मैनेज कर लेंगे
इस घटना में गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव निवासी मुख्य आरोपी, गंगानगर एफ ब्लॉक निवासी दूसरा आरोपी, कसेरूबक्सर निवासी तीसरा आरोपी संलिप्त हैं। अधिवक्ता के अनुसार पिटाई के दौरान एक आरोपी ने कहा कि पुलिस के पास जाएगा तो भी दिक्कत नहीं है, मुआवजे का बहुत पैसा है। पुलिस को मैनेज कर लेंगे, तू कुछ नहीं कर पाएगा।
घटनास्थल हमारे थाना क्षेत्र में नहीं आता
जब अधिवक्ता ने इंचौली पुलिस को सिखैड़ा बंबे के किनारे का घटनास्थल बताया तो उन्होंने भी गंगानगर क्षेत्र बताकर टरकाने की कोशिश की। जब पीड़ित घटनास्थल पर पुलिस को लेकर गया तब जाकर तहरीर ली। पीड़ित द्वारा तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है।
पत्नी सुंदर है, नंबर चाहिए
अधिवक्ता के अनुसार कुछ समय पहले ही उनकी शादी हुई है। सोशल साइट के माध्यम से युवकों ने उसकी पत्नी का फोटो देख लिया। उसकी पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने लगे। कहा कि तुम्हारी पत्नी सुंदर है, उसका नंबर दो। उन्होंने विरोध किया आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।