अपराधउत्तराखंडराज्य

Accident: नींद की झपकी या फिर तेज रफ्तार…क्या है हादसे का कारण? ऐसे गई मसूरी घूमने आए पांच छात्रों की जान

मसूरी।  मसूरी में चूनाखाल-झड़ीपानी मार्ग पर कार दुर्घटना में दो निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे चार छात्र-छात्राओं और उनके एक दोस्त की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उनकी फोर्ड एंडेवर कार पैराफिट तोड़ते हुए खाई में 50 फीट लुढ़कने के बाद छत के बल नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी।

हादसे में मारा गया उनका दोस्त मुरादाबाद से उन्हें मिलने देहरादून आया था। वह भी इनमें से एक संस्थान से पासआउट था। हादसे का कारण तीव्र ढलान और तेज गति के कारण मोड़ पर चालक का वाहन पर नियंत्रण खोने का अनुमान लगाया जा रहा है। मसूरी कोतवाली पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सुबह सवा पांच बजे हुई।

सभी यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर पेइंग गेस्ट के रूप में रहते हैं

देहरादून-मसूरी रोड स्थित डीआइटी यूनिवर्सिटी का बीटेक कंप्यूटर साइंस छात्र हृदयांश चंद्र और आइएमएस यूनियन यूनिवर्सिटी के स्नातक के छात्र-छात्राएं अमन सिंह राणा, दिव्यांश प्रताप भाटी, तनुजा रावत व परास्नातक की छात्रा नयनश्री आपस में दोस्त हैं। सभी यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर पेइंग गेस्ट के रूप में रहते हैं। इनका मुरादाबाद निवासी दोस्त आशुतोष तिवारी पिछले वर्ष आइएमएस यूनिसन से पास-आउट हुआ था।

दोस्तों से मिलने शुक्रवार रात अपनी फोर्ड एंडेवर कार से आशुतोष तिवारी दून पहुंचा। मध्य रात्रि करीब ढाई बजे सभी छह दोस्त लांग-ड्राइव के लिए निकले। शनिवार तड़के करीब पांच बजे वह झड़ीपानी मार्ग होते हुए देहरादून लौट रहे थे। कार अमन राणा चला रहा था। झड़ीपानी-चूनाखाल के बीच एक मोड़ पर कार उनकी कार अनियंत्रित हो गई व पैराफिट को तोड़ते हुए सड़क से 50 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल जा गिरी।

हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। एक छात्रा नयनश्री गंभीर रूप से घायल है। उसके सिर, गर्दन व कमर में गंभीर चोटें आई हैं, उसका मैक्स अस्पताल के आइसीयू में उपचार चल रहा है। सभी छात्र-छात्राओं की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच है। इनमें तीन छात्र सोनभद्र, मुरादाबाद, मेरठ और दो हरिद्वार जबकि एक देहरादून का रहने वाला है।

परिवहन विभाग की तकनीकी टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट जिला-प्रशासन को भेज दी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मसूरी मार्ग पर लगे सीसी कैमरों की जांच में कार तड़के करीब साढ़े तीन बजे मसूरी की ओर जाती नजर आई है। इससे पूर्व कार राजपुर व कुठालगेट के आसपास ही घूमती हुई दिख रही।

इनकी गई जान

  • अमन सिंह राणा, निवासी शंकरपुर सहसपुर देहरादून
  • दिव्यांश प्रताप भाटी , निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार
  • तनुजा रावत , निवासी दुर्गा कालोनी, रुड़की हरिद्वार
  • अशुतोष तिवारी, निवासी पैरामाउंट एक्सपोर्ट कालोनी, थाना नागफनी, मुरादाबाद
  • हृदयांश चंद्र, निवासी एटीपी कालोनी, अनपरा, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश

घायल छात्रा

  • नयनश्री , निवासी न्यू विकास एलक्लेव, रोहटा रोड, मेरठ उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button