अपराधउत्तराखंडराज्य

नाबालिग को अमृतसर से भगा कर लाया Uttarakhand का युवक, घर में किया दुष्‍कर्म; गिरफ्तार

श्रीनगर: पौड़ी जनपद में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की को अस्पताल में स्वास्थ्य खराब होने पर भर्ती किया गया था. जब नाबालिग की जांच डॉक्टरों द्वारा की गई तो वो गर्भवती निकली. जब नाबालिग से महिला डॉक्टरों द्वारा पूछताछ की गयी तो उसने अपनी जो आप बीती सुनाई उसे सुनकर डॉक्टर चौंक गईं.

नाबालिग लड़की की हुई शादी: लड़की को एक युवक द्वारा पंजाब से शादी कर लाया गया था. वही युवक उसे अस्पताल भी लाया था. मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा पूरी घटना पुलिस को बताई गयी. युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बताया जा रहा है कि पंजाब के अमृतसर में किशोरी की जबरन शादी चार माह पहले हुई थी. उसके बाद आरोपी उसे उत्तराखंड के थलीसैंंण ले आया. तभी से युवक द्वारा युवती का शारीरिक और मानसिक शोषण जारी था.

गर्भवती हुई लड़की: युवती ने बताया कि में 15 वर्ष की हूं. 30 वर्षीय युवक जबरन शादी कर मुझे अमृतसर से थलीसैंण ले आया. मुझसे रोज दुष्कर्म किया जा रहा था. विरोध करने पर मारपीट की जाती थी. अस्पताल पहुंची किशोरी ने जब डॉक्टरों को यह आपबीती बताई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के साथ पहुंचे आरोपी को अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया.

दादी ने करा दी नाबालिग की शादी: थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी ने बताया कि उक्त किशोरी थलीसैंण निवासी युवक के साथ अस्पताल पहुंची थी. युवक उसके पास से कुछ मिनटों के लिए हटा तो उसने तुरंत डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों को आपबीती बता दी. उसने बताया कि मेरे माता-पिता का देहांत हो चुका है. मैं अपनी दादी और चाचा-चाची के साथ अमृतसर में रहती थी.

पंजाब के अमृतसर में हुई नाबालिग की शादी: दादी ने चार महीने पहले अमृतसर में ही मेरी शादी जबरदस्ती थलीसैंण के 30 वर्षीय युवक से करा दी. शादी के कुछ समय बाद ही दादी का निधन हो गया. उसने बताया कि यहां लाकर मुझसे रोज दुष्कर्म किया जा रहा है. विरोध करने पर मारपीट की जाती है. डॉक्टरों ने तुरंत इसकी जानकारी अस्पताल के यूनिट हेड पंकज मोहन शर्मा को दी. उन्होंने तत्काल पुलिस को फोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना कोतवाली पौड़ी की महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी जोशी को सौंपी गई है. वहीं, किशोरी को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है.

चार माह से झेल रही थी प्रताड़ना: अमृतसर में किशोरी की जबरन शादी चार माह पहले हुई थी. उसके बाद आरोपी उसे थलीसैंंण ले आया और तभी से युवती का शारीरिक और मानसिक शोषण जारी था. मंगलवार को अस्पताल पहुंची किशोरी को जैसे ही मौका मिला, उसने तुरंत डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों को आपबीती बता दी, जिसके बाद उसे चार माह से जारी प्रताड़ना से मुक्ति मिल गई.

Related Articles

Back to top button