Rashifal 11 June 2024: मिथुन, मकर, कन्या, तुला, राशि वाले व्यापारियों को आर्थिक लाभ मिल सकता है, जानें आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 11 June 2024 (आज का राशिफल 11 जून 2024): मंगलवार के दिन मेष राशि के बिजनेस में आ रही बाधा समाप्त होगी। मिथुन राशि के जातक को काम में नये अवसर मिलेंगे। सिंह राशि के छात्र करियर में सफलत प्राप्त करेंगे। आज के दिन तुला राशि वालों को बिजनेस में किसी विशेष कार्य को लेकर बड़ी सफलता मिल सकती है। कुंभ राशि के जातक जॉब को लेकर थोडा डिस्टर्ब रहेंगे। मीन राशि के जातक बिजनेस को लेकर खुश रहेंगे। आइए यहां पढ़ें दैनिक राशिफल।
मेष
एकादश शनि शुभ है । मीडिया,फिल्म व बैंकिंग जॉब में सफलता मिलेगी। बिजनेस प्रोग्रेस मे बाधाएं अब समाप्त हैं। युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। आज सांयकाल कहीं बाहर डिनर पर रहेंगे। लाल फलों का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा। बहुत ज्यादा यात्रा से बचने का प्रयास करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
आज का उपाय–श्री सूक्त का पाठ करें। उड़द का दान करना श्रेयष्कर है।
शुभ रंग –नारंगी व पीला।
आज का शुभ अंक -01 व 03
वृष
परिवार में ईगो का त्याग करें। जॉब में अपने ही वर्क पर ध्यान केंद्रित करें। मेहनत करें व संयम रखें, आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। धन के ज्यादा व्यय को लेकर चिंतित रहेंगे। लव लाइफ बेहतर रहेगी।
आज का उपाय -गाय को पालक खिलाएं।श्री सूक्त का पाठ आपको प्रोग्रेस देगा।
शुभ रंग –नीला व आसमानी
आज का शुभ अंक –02 व 09
मिथुन
जॉब में कई नवीन अवसरों को देने वाला दिवस है। बैंकिंग व मीडिया जॉब में परिवर्तन भी सम्भव है।इस सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। यदि आप शेयर के पॉवर सेक्टर,रियल स्टेट या बैंकिंग में निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। किसी उच्चाधिकारी के बिहैव को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी । स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
आज का उपाय –श्री सूक्त का पाठ करें। गाय को पालक खिलाएं।
शुभ रंग –हरा व आसमानी।
आज का शुभ अंक –05 व 07
कर्क
जॉब परिवर्तन के लिए समय अनुकूल है। व्यवसाय पर फोकस करें तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। व्यवसाय में नया मोड़ आ सकता है। आप घर में गार्जियन से अपने विवाह की बात करें। व्यवसाय कुछ संघर्षमय रहेगा।
आज का उपाय -शिव उपासना करें व अरण्यकांड का पाठ करें।
शुभ रंग -सफेद व नीला
आज का शुभ अंक –06 व 08
सिंह
जॉब में नवीन अवसरों से कामयाबी मिलेगी। छात्र करियर में सफलता के लिए प्रयास करें । आत्मबल को मजबूत करें।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए प्रयास करें।मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। व्यवसाय को सही दिशा दें।
आज का उपाय — श्री सूक्त का 16 बार पाठ करें व फलों का दान करें।
शुभ रंग -नारंगी व पीला।
आज का शुभ अंक –03 व 09
कन्या
बुध व शुक्र जॉब के लिए अनुकूल हैं। व्यवसाय की सुन्दर योजनाओं को टालें मत। जॉब में सही समय पर उचित निर्णय करें।यह कार्य ही आपको सफल करेगा। धार्मिक अनुष्ठान का संकल्प पूर्ण हो जाएगा। छात्र सफल रहेंगे। उनका करियर अति उत्तम रहेगा।
आज का उपाय –श्री गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। तिल का दान करें।
शुभ रंग -हरा व नीला।
आज का शुभ अंक –06 व 08
तुला
अष्टम गुरु लाभान्वित करेंगे। व्यावसायिक सफलता आपके मन को अवसाद व तनाव से मुक्त रखेगी। बिजनेस में किसी विशेष कार्य को लेकर बड़ी सफलता मिल सकती है। स्वास्थ्य से खुश रहेंगे। लव लाइफ बेहतर रहेगी।
आज का उपाय –बदे का चरण स्पर्श कर उनको प्रसन्न करें।गेंहू व गुड़ का दान करें।
शुभ रंग -आसमानी व लाल।
आज का शुभ अंक –05 व 06
वृश्चिक
बिजनेस में नवीन अनुबंध से लाभ रहेगा । नए व्यावसायिक कार्य को स्ट्रांग करें। धार्मिक यात्रा से मन आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। संतान को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। मित्रों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। प्रेम जीवन को लेकर प्रसन्न रहेंगे।
आज का उपाय -हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी 03 परिक्रमा करें। सप्तश्लोकी दुर्गा का 18 पाठ करने से बिगड़े कार्य बनते हैं।
शुभ अंक –03 व 09
आज का शुभ रंग -पीला व नारंगी
धनु
तृतीय गुरु गोचर से मन प्रसन्न रहेगा। स्टूडेंट्स करियर को और बेहतर करें। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। लव पार्टनर को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें। बिजनेस ठीक रहेगा।
आज का उपाय-श्री सुन्दरकांड का पाठ करें व अनार का दान करते रहें।
शुभ अंक -01 व 02
आज का शुभ रंग –पीला व नारंगी
मकर
करियर में सप्तम चन्द्रमा व पंचम गुरु सहायक हैं। बिजनेस में पोजिशन पहले से बेहतर होगी। जॉब वर्क में मेहनत बढ़ा दें। आप एक आत्मबल के धनी व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। जॉब व व्यवसाय में सफल रहेंगे। लव लाइफ बेहतर रहेगी।
आज का उपाय -श्री गणेश जी की उपासना आपकी करें व अन्न का दान करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें।
शुभ रंग –नारंगी व पीला।
आज का शुभ अंक –06 व 08
कुम्भ
जॉब को लेकर थोडा डिस्टर्ब रहेंगे। कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं। फेमिली में सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। प्रेम में टाइम मैनेजमेंट का ख्याल न रखना प्रॉब्लम दे सकता है। घरेलू विवाद हो सकता है। आज एक अच्छी बात ये रहेगी कि अचानक धार्मिक यात्रा का संयोग बना सकता है।
आज का उपाय -श्री सूक्त का पाठ व तिल का दान करें।
शुभ अंक –01 व 09।
आज का शुभ रंग -सफेद व लल
मीन
गुरु तृतीय व शनि एकादश हैं। बिजनेस को लेकर खुश रहेंगे। जॉब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके मित्रों का बहुत योगदान रहेगा। जॉब में किसी नवीन पद के प्रयास में रहेंगे। लव लाइफ में तनाव संभावित है।
आज का उपाय –तिल व उड़द के दान से दैहिक समस्याओं का समाधान होगा।
शुभ रंग –नारंगी व पीला।
आज का शुभ अंक –02 व 09