होटल से खाना लेने गया था आमिर, रास्ते में झपट पड़ी मौत, पिता पुत्र की भी गई जान

CNB News Amroha : मेहमानों के लिए खाना लेने गए आमिर की सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। आमिर की मौत के बाद मेहमान भी सोच में है कि मनहूस घड़ी ने उन पर कलंक लगा दिया। इस हादसे में आमिर सहित तीन लोंगो की मौत हुई। जिनमें दो बिजनौर निवासी पिता-पुत्र है। जबकि आमिर का भाई अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा है।
घर आए मेहमानों के लिए होटल से भोजन लेने निकले दोनों भाईयों से जुड़ी ऐसी मनहूस खबर मिलेगी, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। घर पर दोनों के वापस लौटने का इंतजार देख रहे परिजन हादसे की खबर मिलते ही मौके की ओर दौड़ पड़े। आमिर का शव और आहद खून से लथपथ देख एक बारगी परिजनों के साथ ही मौजूद ग्रामीण भी बेसुध हो गए। हर तरफ चित्कार का शोर ही सुनाई दिया।
बुधवार को अमरोहा के कस्बा चुचैला कलां निवासी फरमान के घर पर कुछ मेहमान आए थे। उनकी खातिरदारी में पूरा परिवार जुटा था। देर शाम फरमान के दोनों बेटे आमिर व आहद मेहमानों के लिए फंदेड़ी सादात स्थिति एक होटल से भोजन लाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे।
इसके पहले की दोनों भाई सकुशल घर पहुंच पाते हादसे में आमिर की मौत व आहद के गंभीर घायल होने की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। आननफानन भोजन की तैयारियों को छोड़ पूरा परिवार घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। मौके पर आमिर के शव व आहद को खून से लथपथ हालत में दिख परिजनों के दर्द का गुबार फूट पड़ा। हर तरफ मातम की चीख और चित्कार का शोर ही सुनाई दे रहा था।
मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने बामुश्किल परिजनों को संभालते हुए ढांढ़स बंधाया। हादसे में आमिर की मौत के बाद गांव में भी गमी का माहौल बन गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हर कोई एक भाई की मौत व दूसरे भाई के गंभीर घायल होने पर गमगीन दिखाई दिया। घायल आहद को परिजनों ने अमरोहा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है।
10 माह पहले हुई थी हामिद की शादी
चुचैला कलां में सत्संग भवन के निकट हुए सड़क हादसे में आमिर के अलावा बिजनौर के रवाना ताजपुर गांव निवासी पिता – पुत्र 65 वर्षीय मो उमर पुत्र शब्बीर और 25 वर्षीय हामिद पुत्र मो उमर की भी मौत हुई। दोनों पिता पुत्र बाइक पर सवार होकर दिल्ली से अपने गांव लौट रहे थे। बताया जाता है कि हामिद की 10 माह पूर्व ही शादी हुई थी। पिता पुत्र की खबर गांव पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। दौड़े दौड़े परिजन धनौरा सीएचसी पहुंचे। बिना पोस्टमार्टम के शवों को घर ले गए।
आमिर का तदफीन आज
हादसे में जान गवाने वाले आमिर के परिजनों ने भी शव का पोस्टमार्टम नही कराया है। गुरुवार को सुबह 10 बजे आमिर को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।