उत्तर प्रदेश
Trending

UP में हर मरीज की बनेगी Abha id, देश भर में कही भी करा सकेंगे इलाज, ऐसे बनेगी आईडी, ये है लाभ

अब हर मरीज की Abha id बनेगी। आप खुद भी मोबाइल से इसको बना सकते है इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों की स्वास्थ्य विभाग स्तर पर भी आभा आईडी बनाई जाएगी। इसके बाद कंप्यूटर पर आभा आईडी को क्लिक करते ही मरीज की पूरी केस हिस्ट्री खुल जाएगी। केस हिस्ट्री के आधार पर डॉक्टरों को मरीज का इलाज करने में सहूलियत होगी। एक बार आभा आईडी बन जाने के बाद मरीज देशभर में कहीं भी इलाज करा सकेंगे।

CNB Health News : आयुष्मान डिजिटल भारत मिशन (ABDM) के तहत अब मरीज खुद का हेल्थ अकाउंट (Abha id) बना सकेंगे। यह मिशन भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप से व्यवस्थित और सुलभ बनाया जा सके। इसके लिए मरीज को अपनी आभा आईडी बनानी होगी। इसमें डाक्टर को दिखाने यानी पर्चा से लेकर विभिन्न मेडिकल रिपोर्ट अपलोड की जा सकती हैं। जिससे डॉक्टर को इलाज करने में सहूलियत होगी।

गौरतलब है कि जिस तरह आधार कार्ड हर भारतीय की पहचान है, उसी तरह आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Abha id) हर भारतीय की स्वास्थ्य जानकारी को सुरक्षित रखेगा। जिसे जब चाहे कहीं भी कोई डॉक्टर या अस्पताल देख सकता है। दरअसल, आभा आईडी, आधार से भी लिंक होगी। इसका कोड 14 डिजिट होगा। ये आपके स्वास्थ्य की हर जानकारी को सेव रखेगा। इसके बाद आपको अब मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लेकर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। आभा आईडी में आप अपनी जांच रिपोर्ट, प्रिस्क्रिप्शन और इलाज रिपोर्ट को सुरक्षित रख सकेंगे।

मोबाइल से खुद भी बना सकते आभा आईडी

आभा आईडी को आप खुद भी बना सकते है। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से आभा आईडी सर्च ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद मोबाइल नम्बर दर्ज कर ओटीपी के बाद आप हेल्थ से संबंधित जानकारी देकर इसको बना सकते है।

इसके अलावा आधिकारिक आभा वेबसाइट https://ndhm.gov.in/ पर जाकर भी आप आभा आईडी क्रिएट कर सकते है। वहीं यूपी सरकार ने सरकार अस्पताल में आने वाले हर मरीज की आईडी बनाने के निर्देश जारी कर दिए है। यानी सरकारी अस्पताल से भी आप आभा आईडी बनवा सकेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button