About Us
CNB न्यूज़ नए जमाने का एक डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से आपकी आवाज को जनता, सरकार शासन और दुनिया के सामने तक पहुंचाया जाएगा। CNB न्यूज़ का उद्देश्य गांवों से खत्म होती अखबार की दुनिया के बाद गांव शहर की हर खबर को सरकार, शासन और दुनिया के सामने रखना है। कहां कब और कैसे क्या घटित हो रहा उसकी जानकारी देना ही CNB न्यूज़ का उद्देश्य है।
आप गूगल प्ले स्टोर से CNB NEWS के APP को Downlod कर देश दुनिया और अपने शहर की घटित होने वाली हर घटना से बाख़बर हो सकते है। आप गूगल कर CNBNews.in पर भी खबरें पढ़ सकते है। साथ ही फेसबुक पर हमारे पेज को भी लाइक और follow कर हम से जुड़ सकते है।