अमरोहाउत्तर प्रदेश

बिजनौर के चांदपुर में हुए सड़क हादसे में चुचैला कलां के युवक की मौत, साथी घायल

हादसा बाइक से चांदपुर जाते वक्त रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और घायल को स्याऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से घायल को बिजनौर रेफर कर दिया गया।

Chuchaila kalan news : बिजनौर के चांदपुर में हुए सड़क हादसे में शनिवार को अमरोहा के चुचैला कलां निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा साथी गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल में रखवाया। घायल को बिजनौर के लिए रेफर कर दिया।

हादसा गजरौला चांदपुर रोड पर चांदपुर दरबाड़ा गांव के समीप हुआ। अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी जुनैद 20 वर्ष पुत्र इश्तेकार अली व इसरार पुत्र इंतजार अपाचे बाइक से चांदपुर जा रहे थे, अचानक सामने से आई ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे में बाइक चला रहे जुनैद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि  इसरार गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी। घायल को चांदपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने  इसरार की हालत गंभीर देखते हुए बिजनौर को रेफर कर दिया। साथ ही शव को भी परिजनों का इंतजार किए बिना बिजनौर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

 

Related Articles

Back to top button