अमरोहाउत्तर प्रदेश

अमरोहा के चुचैला में बाइक सवार पिता को ट्रक ने कुचला, बेटा घायल

 

Amroha News :   मंगलवार की सुबह गजरौला चांदपुर स्टेट हाइवे पर हुए सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचला दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा बेटा गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया, जहां से उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा भर कर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव चुचैला कलां के मोहल्ला मुट्टन नगर निवासी अलीशेर 42 वर्ष पुत्र शब्बीर दिल्ली में कारपेंटर था। मंगलवार की सुबह वह अपने पुत्र सलीम के साथ बाइक से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही पिता पुत्र स्टेट हाइवे पर पत्थर कुटी गांव के पास पहुंचे, पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर जा पड़ी और अलीशेर ट्रक के नीचे आ गया। जिसकी कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा पुत्र सलीम गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी भिजवाया। घायल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे।

शव उठाने को पुलिस से तीखी नोकझोंक
हादसे को लेकर गुस्साए ग्रामीणों की मौके से शव उठाने पर पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों का कहना था कि पहले चालक व ट्रक मालिक को उनके सामने लाया जाए। बामुश्किल पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, चालक फरार

हादसा के बाद ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने मामले में परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया।

Related Articles

Back to top button