खेलमनोरंजन

सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का बिगड़ा खेल, दक्षिण अफ्रीका ने 56 रनों पर किया ऑलआउट

टी20 विश्व कप में आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ। साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पा रहे थे। पावरप्ले के अंदर ही अफगानिस्तान ने अपने 5 विकेट खो दिए थे। जिसके बाद अफगानिस्तान के नाम टी20 विश्व कप इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

अफगानिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो टीम पर उलटा पड़ गया। पहले ओवर से ही अफगानिस्तान के विकेट गिरने शुरु हो गए थे। एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। पावरप्ले में ही अफगानिस्तान की टीम ने अपने 5 विकेट गवां दिए थे। टी20 विश्व कप इतिहास में आज तक ऐसा देखने को नहीं मिला था। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के पावरप्ले में 5 विकेट खोने वाली अफगानिस्तान पहली टीम बन गई है।

56 रन पर ऑलआउट हुई अफगानिस्तान

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीन 11.5 ओवर में महज 56 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के 10 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी का नजारा पेश किया।

आफगान बल्लेबाजों को बिल्कुल भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मार्को जानसेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कागिसो रबाड़ा 2 और एनरिक ने भी 2 विकेट हासिल किए।

Related Articles

Back to top button