अमरोहाउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंराजनीति

जेल से छूटकर आने पर जुलूस निकालने में फंसे बछरायूं के पूर्व चेयरमैन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amroha news : एसपी के नाम पर रिश्वत लेने में फंसे बछरायूं के पूर्व चेयरमैन अफसर अली वारसी एक बार फिर पुलिस के शिकंजे में फंस गए है। जेल से जमानत पर आने के बाद जुलूस निकालने में पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि बिना अनुमति उन्होंने जुलूस निकाला और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।

बता दें कि, बीती 29 अगस्त को बछरायूं पुलिस ने कांग्रेस नेता व पूर्व चेयरमैन अफसर अली वारसी को रिश्वत मांगने के आरोप में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया था। अफसर अली पर आठ माह पहले हुए कथित गोकशी के एक मामले में आरोपी को मुकदमें से बचाने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा था।

बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में पूर्व चेयरमैन अफसर अली वारसी व नोएडा निवासी उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने अफसर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अफसर अली जेल से छूट गए थे। कस्बे में पहुंचने पर समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया था। जुलूस की शक्ल में अपने घर पहुंचे थे।

शुक्रवार को पुलिस ने उनको बिना अनुमति जुलूस निकालने और कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अफसर अली को बिना अनुमति जुलूस निकालने व कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने में गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button