देश

भारी बारिश के बाद गुवाहाटी एयरपोर्ट पर छत की सीलिंग का हिस्सा ढहा, कई उड़ानों को किया गया डायवर्ट

असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर रविवार (31 मार्च, 2024) को हादसा हो गया. भयंकर तूफान और भारी बारिश के कारण गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बाहरी छत की सीलिंग का एक हिस्सा ढह गया.

गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बाहरी छत की सीलिंग का एक हिस्सा ढहने से छह उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया. इसको लेकर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (CAO) उत्तपल बुरूाह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि एक पेड़ उखड़ गया और इस कारण रोड ब्लॉक हो गया. उन्होंने आगे कहा कि इसके तुरंत बाद हमने सड़क को साफ किया इसमें एक घंटा और आधा मिनट लगा.

गुवाहाटी एयरपोर्ट ने क्या कहा?

उत्तपल बुरूाह ने आगे कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. पूरी स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं. ऐसा इसलिए ताकि किसी भी यात्री को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. पहले की तरह ही फ्लाइट फिर से शुरू हो गई है.

वहीं बाहरी छत की सीलिंग का एक हिस्सा ढहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Gopinath Bordoloi International Airport) की बाहरी छत की सीलिंग का एक हिस्सा अचानक से गिरते हुए दिख रहा है.

Related Articles

Back to top button