फ़िल्मी जगतमनोरंजन

Animal की सक्सेस के बाद तृप्ति डिमरी ने बढ़ाई अपनी फीस, ‘भूल भुलैया 3’ के लिए डबल किया है चार्ज!

नई दिल्ली. रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल(Animal)’ से रातोंरात नेशनल क्रश बन चुकीं तृप्ति डिमरी की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है. जल्द ही वह एनिमल से मिली अपार सक्सेस के बाद वह फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. खबर है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अच्छी खासी फीस ली है.

अब तक पर्दे पर बाकी दोनों भूल भुलैया ने दर्शकों का दिल जीता है. अब ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इस बार विद्या बालन भी फिल्म का हिस्सा होने वाली है. इस बीच मूवी में एक और हसीना की एंट्री हुई जिनका नाम है तृपति डिमरी. अब एक्ट्रेस अपनी फीस को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.

तृप्ति ने क्या सच में बढ़ाई है फीस

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल(Animal) के बाद से रातोंरात ग्लोबल स्टार बनीं तृप्ति के ना सिर्फ इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स तेजी से बढ़े हैं, बल्कि वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. अब कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपनी फीस दोगुना बढ़ा दी है. इसकी एक वजह यह भी है कि इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स एक्ट्रेस को उनके कहे अनुसार फीस भी दे रहे हैं.

फिल्म में कितनी है कार्तिक आर्यन

हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल(Animal) में अपने किरदार के लिए 40 लाख रुपए फीस चार्ज की थी, जबकि अब वह इस फिल्म से 80 लाख रुपए फीस ले रही हैं. इतना ही नहीं, वह अहम भूमिका में भी नजर आने वाली हैं. कार्तिक आर्यन की बात करें तो इस फिल्म से उन्हें 35-50 करोड़ रुपये फीस मिली है.

बता दें तृप्ति ने इससे पहले एनिमल में जो काम किया था, वह बहुत कम स्पेस था. एक्ट्रेस ने महज कुछ मिनट का ही रोल निभाया था. लेकिन चंद मिनट के रोल में भी वह रातोंरात इस फिल्म से छा गई थी. हालांकि ‘भूल भुलैया 3’ में उन्हें काफी स्पेस दिया गया

Related Articles

Back to top button