मंडी धनौरा में पुलिस की कार्यशैली से नाराज आंगनवाड़ियों ने थाने पर किया प्रदर्शन व नारेबाजी
मंडी धनौरा। रिपोर्ट राहुल शर्मा- साथी कार्यकत्री के साथ मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही करने से नाराज आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शुक्रवार गुस्सा फूट पड़ा। एकत्र होकर थाने पहुंचे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने थाने के गेट पर पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया। कार्रवाई न होने पर आंदोलन को चेताया।
मामला थाना क्षेत्र के गांव वासीपुर का है। यहां की निवासी हेमलता पत्नी प्रदीप गांव में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर तैनात है। घटना कुछ दिनों पहले की है। बताया जाता है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री अपने केंद्र पर बच्चों का वजन ले रही थी। इस दौरान केंद्र पर गांव का ही अंकुर अपने बच्चे का वजन कराने पहुंच गया। इस पर आंगनवाड़ी ने कहा कि भैया तुम अपनी मम्मी को राशन लेने मत भेजा करो वो बदतमीजी से बात करती हैं। आरोप है कि इसपर अंकुर आग बबूला हो गया और अपनी मां को केंद्र पर बुला लाया।
आरोप है कि केंद्र पर मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकत्री हेमलता के साथ मारपीट की गई और सरकारी काम मे बाधा डाली। आंगनवाड़ी के जरूरी दस्तावेज फाड़कर फेंक दिए। पीड़िता का कहना है कि उसने डायल 112 पर फोन किया नम्बर नही लगा। इसके बाद थाने पहुंचकर आंगनवाड़ी ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मसले में कोई कार्रवाई नही की।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नही होने से नाराज़ पीड़िता साथी आंगनवाड़ियों के साथ थाने पहुंची। पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ गेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। थाना प्रभारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शांत कराया। मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्री वापस लौटी। प्रदर्शन करने वालों में सीमा शर्मा, सुमन शर्मा, नीरज शर्मा, मंजू गोयल, रीता त्यागी, हेमलता आदि शामिल रही।