दुनिया

हेलिकॉप्टर हादसे के बाद अली बघेरी कानी बने ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री

तेहरानः ईरान के मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन की घोषणा होने के बाद एक आपात बैठक बुलायी है। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रिमंडल ने एक शोक संदेश में कहा कि रईसी ने देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस रिपोर्ट के साथ एक तस्वीर जारी की गयी है जिसमें रईसी की कुर्सी को काले रंग के कपड़े से ढका गया है और मेज पर उनकी तस्वीर रखी हुई है। मंत्रिमंडल ने बयान में कहा, ‘‘हम अपने वफादार, प्रशंसनीय और प्रिय राष्ट्र को आश्वस्त करते हैं कि राष्ट्र के नायक और सेवक तथा नेतृत्व के वफादार मित्र रईसी की अथक निष्ठा के साथ सेवा का मार्ग जारी रहेगा।”

Related Articles

Back to top button