आलिया भट्ट फिर से हुईं डीपफेक का शिकार, इस पंजाबी एक्ट्रेस के वीडियो में लगाया गया ‘हाईवे’ एक्ट्रेस का चेहरा
आलिया भट्ट एक बार फिर डीपफेक का शिकार हो गई हैं। पिछले कुछ समय से कई एक्ट्रेसेस के डीपफेक वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब आलिया का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें उनका चेहरा किसी ऐसी एक्ट्रेस के बॉडी पर लगाया है जिनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। जी हां, यहां बात हो रही है वामिका गब्बी की। दरअसल, वामिका कुछ दिनों पहले संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं जहां उन्होंने रेड साड़ी पहनी थी और इस लुक में एक वीडियो शेयर किया था।
आलिया का डीपफेक वीडियो
अब जो डीपफेक वीडियो आया है उसमें वामिका के वीडियो में आलिया का चेहरा लगाया हुआ है। इस वीडियो को देखकर कई फैंस गुस्सा भी हो गए हैं। एक ने लिखा, क्या सह सब लीगल है? लोग आलिया के चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक ने लिखा कि यह वीडियो वामिका का है, लेकिन इस पर चेहरा आलिया का लगाया है।
वैसे बता दें कि इससे पहले आलिया का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की बेड पर लेटकर कैमरे की तरफ देखकर बोल्ड एक्सप्रेशन बनाती हैं। उस लड़की के चेहरे पर आलिया का चेहरा लगाया हुआ था। उस वीडियो में ना सिर्फ आलिया के चेहरे का इस्तेमाल किया था बल्कि एक्ट्रेस की आवाज भी कॉपी की थी।
रश्मिका भी हो चुकी हैं शिकार
वहीं रश्मिका मंदाना का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनका चेहरा एक ब्रिटिश इंडियन इन्फ्लुएंसर की बॉडी पर लगा था। रश्मिका ने खुद भी उस वीडियो पर रिएक्ट किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी निकाला था।
उन्होंने लिखा था, ‘मुझे काफी बुरा लगा वो डीपफेक वीडियो देखकर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। यह जो हो रहा है वो सच में ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि सबके लिए डरावना है। यह टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल हो रहा है।’