जावेद जाफरी के बेटे को अंबानी ने दिया 30 करोड़ का गिफ्ट? अनंत-राधिका को मिलाने के लिए मिला बंगला! जानें सच
बीते वीकेंड अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी रही। 12 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिए। ये शादी सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई रही। दुनिया भर के सेलिब्रिटी अंबानी परिवार के छोटे बेटे की ग्रैंड वेडिंग,शुभ आशीर्वाद और फिर रिसेप्शन का हिस्सा बने। शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर इंटरनेशनल सेलिब्रिटी किम कर्दाशियां, क्लोइ कर्दाशियां भी अनंत-राधिका की खुशी में शामिल हुईं। इस बीच सोशल मीडिया पर इस शाही शादी में मेहमानों को मिले रिटर्न गिफ्ट्स की भी खूब चर्चा हुई।
मीजान ने कराई राधिका-अनंत की मुलाकात?
दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड को लेकर विवादित दावों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी हाल ही में एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि जावेद जाफरी के बेटे और अभिनेता मीजान जाफरी को अंबानी फैमिली की तरफ से एक शानदार तोहफा मिला है। केआरके के अनुसार, वह मीजान ही थे जिन्होंने राधिका को अनंत से इंट्रोड्यूस कराया था और इसके लिए उन्हें एक बहुत बड़ा गिफ्ट मिला है।
मीजान को लेकर केआरके का दावा
एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए केआरके ने दावा किया कि अंबानी परिवार की तरफ से मीजान जाफरी को 30 करोड़ का बंगला गिफ्ट में मिला है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी, मुंबई के बांद्रा स्थित संधू पैलेस में रह रहे हैं, क्योंकि मुकेश अंबानी ने उन्हें ये 30 करोड़ का आलीशान बंगला गिफ्ट किया है। असल में मीजान ने ही राधिका और अनंत की मुलाकात कराई थी और दोनों को इंट्रोड्यूस कराया था। कुछ भी हो सकता है।’
क्या है कमाल आर खान के दावे का सच?
कमाल खान के इस दावे पर अब मीजान जाफरी के पिता और अभिनेता जावेद जाफरी ने भी प्रतिक्रिया दी है। जावेद जाफरी ने कमाल के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए उनके दावे का सच बताया है। जावेद ने कमाल के पोस्ट पर एक लाफिंग इमोजी के साथ रिएक्ट किया है और जवाब देते हुए लिखा- ‘कुछ भी!!’ जावेद के रिएक्शन से साफ है कि उन्होंने कमाल के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। जावेद के जवाब के बाद कई यूजर सोशल मीडिया पर फिर से केआरके की खिंचाई करने लगे। एक यूजर ने पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि ‘केआरके अभी भी व्हाट्सएप फॉरवर्ड पर विश्वास रखते हैं।’
अनंत अंबानी के अच्छे दोस्त हैं मीजान जाफरी
हालांकि, केआरके के दावे से हटकर बात की जाए तो मीजान की अनंत अंबानी से काफी गहरी दोस्ती है। अनंत-राधिका की शादी के दौरान भी मीजान लगातार उनके साथ नजर आए और हर फंक्शन में हिस्सा लेते दिखे। वह अनंत की बारात में भी सबसे आगे नजर आए और खूब धमाल मचाया। मीजान के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट के तौर पर की थी और उन्होंने भंसाली की ही फिल्म ‘मलाल’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल लीड रोल में थीं।