फ़िल्मी जगतमनोरंजन

Kaun Banega Crorepati 16 के पहले एपिसोड में इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, बोले- मैं देश की जनता के आगे नतमस्तक हूं

बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के साथ वापस आ गए हैं। अब केबीसी से अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शो की शुरुआत में तोड़ा इमोशनल हो गए हैं। वहीं अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन शो में ऐसे हुए भावुक

केबीसी की शुरुआत करते समय अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘आज इस नए दौर की शुरुआत हो रही है, लेकिन आज शब्दों की थोड़ी कमी है। वो इसीलिए है, क्योंकि किसी भी शब्द में वो हैसियत नहीं लग रही, जिससे आप सबके प्यार का आभार मैं व्यक्त कर सकूं। मैं किन शब्दों में आपकी प्रार्थनाओं का धन्यवाद दूं, जिसने कौन बनेगा करोड़पति को पुनर्जन्म दिया, जिसने इस मंच को फिर से रोशन कर दिया, जिसने इस परिवार को फिर से जोड़ा और मुझे फिर से यहां वापस आने का मौका दिया। मैं केबीसी के पुनर्जन्म, पुनरुत्थान, पुनर्निर्माण के लिए मैं इस देश की जनता के आगे नतमस्तक हूं। ये मंच आपका है, ये खेल आपका है और सीजन सिर्फ आपका है। मैं एक बार फिर आपके सामने हाजिर हूं और मुझे विश्वास है कि आप मेरा हाथ पकड़कर मुझे हिम्मत देते रहेंगे।’ इसके आगे अमिताभ ने कहा कि स्टूडियो में मौजूद भीड़ ने तालियां बजाईं और मुस्कुराईं, इसके लिए मेरे आंखों में आंसू आ गए।

शो में लोगों को ऐसे मिलेगा पैसे डबल करने का मौका

फिर केबीसी 16 के पहले एपिसोड में प्रतियोगी उत्कर्ष बक्सी पहुंचे। वो 25 लाख के सवाल तक पहुंच गए, लेकिन गलत जवाब देने के बाद शो से सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपए देकर गए। आपको बता दें इस सीजन में कुछ बदलाव हुए हैं। इसमें ‘दुगनास्त्र’ को जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से ‘सुपर सवाल’ का सही उत्तर देने पर प्रतियोगी द्वारा जीती गई राशि दोगुनी हो जाएगी। इसमें खास बात यह रहेगी कि इसमें प्रतियोगी के पास सही उत्तर चुनने के लिए कोई ऑप्शन नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button