अपराधअमरोहा
Trending

अमरोहा में गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला प्रधान की बेटी का शव, ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के ब्लॉक मंडी धनौरा के गांव देहरा चक का है। यहां कुंता देवी पत्नी हुकम सिंह जाटव गांव की प्रधान है। ग्राम प्रधान की 16 वर्षीय बेटी शालनी उर्फ निक्की मंडी धनौरा के राष्ट्रीय इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी।

Amroha News : यूपी के अमरोहा में महिला ग्राम प्रधान की नाबालिग बेटी का शव गांव के बाहर ही पेड़ पर झूलता मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका कक्षा 11 की छात्रा थी। स्कूल से लौटते वक्त घटना घटी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को नीचे नही उतरने दिया।

परिजन मौके पर आला अधिकारियों को बुलाने और घटना की सीबीआई जांच कराने के आश्वासन देने की मांग पर अड़े थे। देररात तक परिजनों ने शव नीचे नही उतरने दिया और चुचैला कलां में बिजनौर स्टेट हाइवे जाम कर सड़क पर बैठ गए। पुलिस अधिकारी परिजनों को मान मनव्वल में जुटे थे लेकिन परिजन जिद पर अड़े थे।

 

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के ब्लॉक मंडी धनौरा के गांव देहरा चक का है। यहां कुंता देवी पत्नी हुकम सिंह जाटव गांव की प्रधान है। ग्राम प्रधान की 16 वर्षीय बेटी शालनी उर्फ निक्की मंडी धनौरा के राष्ट्रीय इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। शुक्रवार को सुबह वह साइकिल से हर रोज की तरह स्कूल गई थी।

शाम को चार बजे वह स्कूल की छुट्टी के बाद ट्यूशन पढ़ कर घर लौटती थी। शाम को करीब साढ़े पांच बजे गांव से 50 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों को उसकी साइकिल रोड किनारे खड़ी मिली। साइकिल पर किताबों का बैग भी रखा था। बैग में मिले आधार कार्ड के आधार पर छात्रा की साइकिल की पहचान हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों संग आसपास छात्रा को तालाशा तो उसका शव सड़क से 100 मीटर दूर पेड़ पर लटका मिला।

 

वारदात की जानकारी पर पहुंचे थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने परिजनों से शव नीचे उतारने को कहा। इस पर परिजनों ने आला अफसरों के मौके पर आए बिना शव नीचे उतारने से मना कर दिया।

परिजन मौके आला अफसरों को बुलाने पर अड़े 

 

घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी ने परिजनों से बात की और शव नीचे उतारने को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मौके पर डीएम एसपी को बुलाने और लिखित में मामले की उच्चस्तरीय जांच के आश्वासन पर ही शव नीचे उतरने देने की बात कही। देररात तक एसडीएम मांगेराम चौहान व एएसपी सहित पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे थे।

इस बीच ग्रामीणों ने चुचैला कलां में बिजनौर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। महिलाओं सहित ग्रामीण सड़क पर बैठ गए। सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। रात 12 बजे तक जाम लगा हुआ था। दूसरी ओर घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी मृतक छात्रा के पिता को शव नीचे उतारने को मनाने में जुटे थे।

ये बोले छात्रा के पिता
छात्रा के पिता हुकम सिंह का कहना था कि मौके पर पहुंच कर अमरोहा डीएम और एसपी लिखित में आश्वासन दे कि वह मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएंगे। इसके बाद ही शव को नीचे उतरने दिया जाएगा। हालांकि पुलिस अफसरों ने मौके की नजाकत को देखते हुए पीएसी बल भी बुला लिया था।

घटना को लेकर ग्रामीण स्तब्ध
गांव की प्रधान की पुत्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हर कोई स्तब्ध है। मृतका की हत्या हुई या खुद फांसी के फंदे पर झूली यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा। हालांकि छात्रा के पिता हुकम सिंह उसकी हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाने की बात कह रहे है।

वहीं मौका ए वारदात को देखते हुए पुलिस हत्या की बात को लेकर आशंकित है। पुलिस का कहना है कि पीएम जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौका ए वारदात से सैंपल इकट्ठा किए है।

ये भी पढ़िए- पोस्टमार्टम में हैंगिंग आया प्रधान पुत्री की मौत का कारण, अफसर बोले जांच जारी रहेगी

Related Articles

Back to top button