अपराधअमरोहा

अमरोहा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही होने पर एक परिवार ने गांव छोड़ने की दी चेतावनी

अमरोहा के बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव का मामला, पुलिस ने चोरी की घटना को संदिग्ध बताया

Amroha News : यूपी के अमरोहा में एक दलित समाज के परिवार ने एक महीने के भीतर दो बार घर में चोरी होने पर गांव से पलायन की बात कही है। उनका आरोप है कि गांव के दबंग दो लोगों की घटनाओं में भूमिका है।

दरअसल यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव तोमडा का है। यहां पर सोनू ओर सचिन दो भाइयों का परिवार रहता है। दोनों भाई दिल्ली में मजदूरी मेहनत कर परिवार का गुजारा करते है। परिवार के लोग गांव में रहते है। परिवार के लोगो का कहना है कि बीती छह सितंबर की रात को सचिन के घर में घुसे चोर एलईडी, बर्तन व कपड़ों सहित एक जोड़ी सोने के कुंडल और चांदी की पाजेब सहित सामान समेट ले गए।

सचिन का कहना है कि वह परिवार सहित बगल में ही रहने वाले अपने भाई सोनू के यहां आयोजित एक प्रोग्राम में गए थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोर घर में घुस आए। आहट पर जब पड़ोसियों ने शोर मचाया तो वह भी अपने घर की ओर दौड़ कर पहुंचे। सचिन का कहना है कि उसने भागते हुए दो चोरों को पहचान लिया। जो गांव के ही दबंग व्यक्ति है। पीड़ित का कहना है कि वह चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की।

भाई के घर में भी हो चुकी चोरी
सचिन का कहना है कि उसके भाई सोनू के घर में भी चोर करीब एक माह पहले घर में घुसकर हजारों रुपए का सामान समेट ले गए थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी तब भी पुलिस ने मसले में रिपोर्ट दर्ज नही की थी। सचिन का कहना है कि उनको शक है कि इन घटनाओं में गांव के ही दो व्यक्तियों का हाथ है। लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नही करती। ऐसे में उनका गांव में रहना खतरे से खाली नही है। सचिन ने अपने घरों को बेचकर गांव से पलायन करने की बात कही है।

क्या बोले अफसर
बछरायूं थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार का कहना है कि घटना संदिग्ध है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पलायन जैसी बात संज्ञान में नही है।

 

 

Related Articles

Back to top button