अमरोहाउत्तर प्रदेशताजा ख़बरें

अमरोहा में प्रेग्नेंट युवती की बेरहमी से हत्या कर शव फेंका, सड़क किनारे मिले दो बैग, बॉडी के किए गए 20 टुकड़े 

यूपी के अमरोहा में सड़क किनारे झाड़ी में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की बेरहमी से हत्या की गई। बॉडी के 20 टुकड़े किए गए थे। हत्यारे लाश को दो बैग में भर कर यहां सड़क किनारे फेंक गए। पुलिस आशंका जता रही है कि दूसरे जिले में युवती की हत्या कर शव यहां फेंका गया। फिलहाल पुलिस आसपास के जिलों को सूचना कर जांच में जुटी है।

CNB News Amroha : यूपी के अमरोहा में हत्यारों ने बेरहमी से एक युवती की हत्या कर उसकी लाश को बोरे में भरकर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। हत्यारों ने युवती की बॉडी को 20 टुकड़े में काटकर दो बैगों में भरा था। सड़क किनारे राहगीरों ने मक्खियां उड़ती देखी तो बैग में युवती के लाश के टुकड़े थे। युवती प्रेग्नेंट थी। पुलिस ने दूसरे जिले में हत्या कर शव यहां फेंकने की आशंका जताई है।

युवती की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर जुटी भीड़ से शिनाख्त के प्रयास किए। इसके बाद शव के टुकड़ों को पैक कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस को यह लाश नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव खेतापुर इलाके में मिली।।

मंडी धनौरा (अमरोहा) बाईपास मार्ग पर स्थित गांव खेतापुर के पास सड़क किनारे झाड़ी में गांव के लोगों ने 2 कपड़ों के झोले पड़े देखे। दोनों झोलों में ऊपर कपड़े भरे थे, जबकि अंदर युवती की लाश को काटकर भरा गया था। एक बैग में सिर और कमर तक के हिस्से थे, जिसे देखकर पता लगा कि युवती प्रेग्नेंट है।

युवती की उम्र 22 से 25 साल के बीच है। जबकि दूसरे बैग में कमर के नीचे का हिस्सा और पैर भरे हुए थे। इसके अलावा हत्यारों ने युवती के दोनों हाथों के भी कई टुकड़े किये थे। ये देखते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लग गई।

थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये। 20 टुकड़ों को कब्जे में लेकर पैक कर पोस्टमार्टम को भेजा गया। पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने जहां बॉडी मिली है उस जगह को सील कर दिया है।

नौगावां (Amroha) सर्किल सीओ अंजली कटारिया ने बताया कि एक युवती का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसे कब्जे में लिया गया है। गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के थानों में गुमशुदगी पता कराई जा रही है। जांच के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही शिनाख्त कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस ने दूसरे जिले से युवती की हत्या कर शव यहां फेंके जाने की भी आशंका व्यक्त की है। युवती का बेरहमी से कत्ल किया गया है। हत्यारों ने बॉडी को कई हिस्सों में काटा। पुलिस ने आसपास के जनपदों के थानों को इसकी सूचना भेजकर गुमशुदगी का पता लगा रही है।

 

Related Articles

Back to top button