अमरोहा
Trending

Amroha : ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की व्हाट्सएप्प पर डीपी लगाकर परिचितों को मैसेज भेजकर ठगी का प्रयास, दर्ज कराई शिकायत

साइबर ठगों ने मंडी धनौरा ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि का व्हाट्सएप्प हैक कर डेटा चोरी कर लिया। ठगों ने व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर उनके दोस्तों व परिचितों से रुपए मांगे। फोन कर जानकारी ली तो ठगी का शिकार होने से बच गए।

CNB News Amroha : साइबर ठगों ने मंडी धनौरा ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि का व्हाट्सएप्प हैक कर मोबाइल से डेटा चोरी कर लिया। डेटा के जरिए ठगों ने परिचितों को फोन कर ठगी का प्रयास किया। जागरूकता के चलते लोग ठगी का शिकार होने से बच गए। मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस के साथ ही नेशनल साइबर क्राइम नम्बर 1930 पर दर्ज कराई है।

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कसेरूवा निवासी रईस मंसूरी मंडी धनौरा ब्लॉक प्रमुख आशा चंद्रा के प्रतिनिधि है। रईस मंसूरी ने बताया कि दो दिन पहले साइबर ठगों ने उनका व्हाट्सएप्प हैक कर मोबाइल का डेटा चोरी कर लिया। मोबाइल पर मेरी फोटो डीपी लगाकर मोबाइल में दर्ज नम्बरों पर ठगों ने फोन कर मदद के नाम पर 10 से 15 हजार रुपए की मांग की। लोगों ने फोन कर जानकारी ली तो ठगी का शिकार होने से बच गए।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि साइबर ठगों ने 50 से ज्यादा लोगों को फोन कर ठगी का प्रयास किया लेकिन जागरूकता के चलते लोग ठगी का शिकार नही हो सके।

प्रमुख प्रतिनिधि ने इस बावत गजरौला थाना पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी अरिहंत सिद्धार्थ का कहना है कि लोगों से ठगी का प्रयास किया गया लेकिन जागरूकता के चलते लोग बच गए। मामला की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे बचें ठगी से
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी से भी अपना ओटीपी व एटीएम का पासवर्ड शेयर न करे। मुफ्त कुछ नहीं मिलता। मुफ्त मिलने संबंधी काल पर अलर्ट हो जाएं। अगर कोई आपके खाते की केवाईसी के लिए काल करता है तो कह दें कि आप खुद बैंक चले जाएंगे। कभी अकाउंट, पेटीएम, गूगल-पे से जुड़ी किसी सहायता के नाम पर यदि कोई व्यक्ति काल कर आपसे टीम व्यूवर, ऐनीडेस्क जैसे एप डाउनलोड करने को कहे तो फोन तुरंत काट दें।

अनचाहे मैसेज खोलने से बचें
इंटरनेट मीडिया पर किसी भी अनचाहे ई-मेल, एसएमएस या मैसेज में आए अटेचमेंट को खोलने या क्लिक करने से हमेशा बचें। ईमेल, वेबसाइट और अज्ञात ई-मेल भेजने वालों के स्पेलिंग एक बार जरूर चेक कर लें। क्योंकि ठग मिलती जुलती स्पेलिंग से ठगी का शिकार बनाते हैं। विभिन्न साइटों पर अपने पासवर्ड न दोहराएं। पने पासवर्ड नियमित रूप से बदलें। पासवर्ड मुश्किल बनाएं।

 

Related Articles

Back to top button