Uncategorized
Trending

अमरोहा में प्रधान पुत्री का 15 घंटे से फांसी पर लटका शव,10 घंटे से हाइवे भी जाम

यूपी के अमरोहा में महिला प्रधान की नाबालिग बेटी का शव 15 घंटे से फांसी के फंदे पर झूल रहा है। परिजनों का कहना है कि जब तक डीएम एसपी मौके पर पहुंच कर घटना की सीबीआई जांच का आश्वासन नही देते शव को नीचे नही उतरने दिया जाएगा। गुस्साए ग्रामीणों ने 10 घंटे से बिजनौर स्टेट हाइवे को भी जाम कर रखा।

Amroha News : यूपी के अमरोहा में महिला प्रधान की नाबालिग बेटी का शव 15 घंटे से फांसी के फंदे पर झूल रहा है। परिजनों का कहना है कि जब तक डीएम एसपी मौके पर पहुंच कर घटना की सीबीआई जांच का आश्वासन नही देते शव को नीचे नही उतरने दिया जाएगा। गुस्साए ग्रामीणों ने 10 घंटे से बिजनौर स्टेट हाइवे को भी जाम कर रखा। इसके बाद भी डीएम एसपी जिला मुख्यालय से 32 किमी दूर घटनास्थल तक नही पहुंच सके। एएसपी ही फोर्स के संग मौके पर डेरा डाले है और ग्रामीणों को मनाने में जुटे है।

अमरोहा के देहरा चक गांव में फांसी के फंदे पर लटका छात्रा का शव

क्या है पूरा मामला
अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा ब्लॉक के गांव देहरा चक की महिला प्रधान कुंता देवी जाटव की 16 वर्षीय पुत्री शालनी उर्फ निक्की का शव शुक्रवार की शाम को गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर लटका मिला। शालनी मंडी धनौरा के राष्ट्रीय इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। वह शुक्रवार को सुबह हर रोज की तरह साइकिल से स्कूल गई थी। किशोरी के पिता हुकम सिंह ने बताया कि वह स्कूल के बाद ट्यूशन शाम को चार बजे घर लौटती थी। लेकिन शुक्रवार की शाम को साढ़े पांच के करीब घर पहुंचने के बजाए उसका शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। सूचना पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फोरेंसिक टीम को बुलाकर भी सैम्पल उठवाए।

घटनास्थल के बाहर जुटी ग्रामीणों की भीड़

किशोरी के पिता हुकम सिंह ने डीएम व एसपी के मौके पर आने के बाद शव नीचे उतरने देने की बात कही। शव को फांसी पर लटके हुए 15 घंटे बीतने के बाद डीएम व एसपी मौके पर नही पहुंचे। गुस्साए ग्रामीणों ने रात दस बजे से चुचैला कलां कस्बे में बिजनौर स्टेट हाइवे जाम कर सड़क पर बैठे हुए। रात भर ग्रामीण व महिलाएं रोड जाम कर सड़क पर ही बैठे रहे। हालांकि एएसपी चंद्रशेखर शुक्ला शव नीचे उतारने को मनाने में जुटे है। लेकिन ग्रामीण डीएम व एसपी को मौके पर बुलाने और लिखित में सीबीआई जांच के आश्वासन की मांग पर अड़े हुए है।

अमरोहा के चुचैला कलां कस्बे में 10 घंटे से बिजनौर स्टेट हाइवे जाम कर बैठे ग्रामीण

परिजनों का पुलिस पर धमकाने का आरोप
ग्रामीणों संग सड़क जाम कर बैठे छात्रा के पिता हुकम सिंह का कहना है कि पुलिस उनकी बात सुनने के बजाए जाम खोलने के लिए धमका रही है। हुकम सिंह का कहना है कि जब तक डीएम एसपी यहां आकर सीबीआई जांच कराने का लिखित आश्वासन नही देंगे सड़क पर से हटेंगे और न ही शव को नीचे उतरने देंगे।

सड़क जाम होने से वाहनों की लगी लंबी कतारें

दस घंटे से लगा जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें
शुक्रवार की रात दस बजे से स्टेट हाइवे पर जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कई किमी तक लंबी कतारें लगी हुई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि छोटे चार पहिया वाहनों को पुलिस वैकल्पिक मार्गो के जरिए गन्तव्य के लिए निकाल रही है।

जाम स्थल पर तैनात पुलिस बल

32 किमी का सफर डीएम एसपी के लिए क्यों बना कठिन
घटना को करीब 15 घंटे बीत चुके है। घटना सामने आने के बाद से शव भी फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। किशोरी के परिजन व ग्रामीण शुरुआत से ही मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे है लेकिन डीएम और एसपी जिला मुख्यालय से 32 किमी का सफर तय नही कर सके। मौके पर अधीनिस्थों को भेज कर उनसे ही पल पल की जानकारी ले रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि फांसी पर जाटव बिरादरी की बेटी झूल रही है इसलिए प्रशासन इस तरह का रवैय्या अपना रहा है।

16 घंटे बाद गांव पहुंचे डीएम एसपी
घटना के 16 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएम बाल कृष्ण त्रिपाठी व एसपी पूनम ने घटना को लेकर परिजनों से बातचीत की। परिजनों को आश्वासन दिया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। जो भी घटना को लेकर दोषी होगा उसको सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। डीएम एसपी के लिखित में उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन देने के बाद परिजनों ने शव फंदे पर से नीचे उतरने दिया। पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात दस घंटे से जारी जाम भी खोल दिया।

घटनास्थल पर पहुंचे डीएम बाल कृष्ण त्रिपाठी व एसपी पूनम

Related Articles

Back to top button