अमरोहा धनौरा रोड पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Amroha News : शुक्रवार की देररात अमरोहा धनौरा रोड पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
हादसा अमरोहा धनौरा रोड पर वेव शुगर मिल के पास हुआ। शुक्रवार की रात को करीब 8 बजे नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर नारायण निवासी रवि 23 वर्ष पुत्र भगवान दास व ब्रजपाल 24 वर्ष पुत्र हरि कृष्ण बाइक से धनौरा से घर लौट रहे थे। वेव मिल के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस आनन फानन में एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनकर रोते बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंचे। शव देखकर बिलख पड़े। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मजदूरी कर लौट रहे थे मृतक
बताया जाता है कि मृतक धनौरा में किसी बिजली ठेकेदार के पास मजदूरी का कार्य करते थे। ठेकेदार से मिलकर वे वापस लौट रहे थे। जेब में मिले कागजों के आधार पर उनकी पहचान हुई। मृतक आपस में रिश्तेदार थे। जवान मौत से दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मचा है।