UP News : अमरोहा डबल मर्डर : बेटे ने ही दोस्त के साथ मिलकर किया था बाप व बहन का कत्ल, सनसनीखेज खुलासा
यूपी के अमरोहा में हुए दोहरे हत्या कांड का पुलिस ने 24 घंटे में ही सनसनीखेज खुलासा कर दिया। बेटे ने ही दोस्त के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। घटना के समय घर में लगे सभी 15 सीसीटीवी बंद होने से पुलिस को शुरुआत से ही बेटे पर शक गहरा गया था। एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए उसको जेल भेज दिया।
CNB News Desk : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार को हुई ज्वैलर्स कारोबारी बाप-बेटी की हत्या का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बेटे ने ही पिता व बहन की गला रेतकर हत्या की थी। संपत्ति को लेकर बेटे ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। पिता की दराती से गला रेते वक्त बहन की चीख निकली तो उसको भी मार डाला। पुलिस ने बेटे इशांक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
मर्डर से पहले बेटे ने पिता के साथ खाया था खाना
इशांक शादी के बाद दिल्ली में शिफ्ट हो गया था वहीं रहता है। दो दिन पहले ही योगेश का बेटा इशांक व बहू घर आए थे। रोज की तरह योगेश दुकान बंद कर रात को दस बजे घर आए थे। बेटे बहू और बेटी के साथ मिलकर खाना खाया था। इसके बाद इशांक पत्नी के साथ ऊपर वाले फ्लोर पर सोने चला गया था। नीचे वाले फ्लोर पर योगेश व श्रष्टि सोये थे।
पुलिस को जांच में मिले थे कई क्लू
सुबह 6 बजे मोहल्ले के लोगों ने मैन गेट का दरवाजा खुला देखा तो उन्हें शक हुआ। अंदर जाकर देखा तो योगेश व श्रष्टि के खून से लतपथ शव पड़े थे। मर्डर की खबर के शोर से ऊपर वाले फ्लोर पर सो रहे बेटा-बहू भी नीचे उतर आए। नजारा देख कर रोने चीखने लगें। इससे पहले उनको भनक तक नही लगी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस जघन्य हत्या कांड की सूचना पर एसपी व डीआईजी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमें गठित कर बारीकी से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए।
शुरुआती पूछताछ में ही कर दिया खुलासा
क्राइम सीन देखकर पुलिस शुरुआत में ही भांप गई थी की इस दोहरे हत्याकांड में कोई अपना ही है। लेकिन पुलिस कोई जल्दीबाजी न करते हुए सबूत जुटाने में लगी थी। दोनों शवों का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस ने जब बेटे से पूछताछ शुरू की तो पुलिस भी चौक गई। बेटा ही बाप-बहन का हत्यारा था, हालांकि पुलिस को शुरुआत से ही उस पर शक हो रहा था, कहीं न कही हत्याकांड बेटे का कनेक्शन जरूर है।
खून के धब्बों ने पहुंचाया कातिल तक
हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस अफसरों को एक एक बिंदु पर बारीकी से पड़ताल के निर्देश दिए थे। पड़ताल के दौरान पुलिस को कमरे के अलावा घर के पहले फ्लोर पर गई सीढ़ियों पर खून के निशान मिले। पहले फ्लोर पर कारोबारी का बेटा इशांक रहता था। इसके बाद पुलिस का शक बेटे पर गया। जांच को इसी आधार पर आगे बढ़ाया। वारदात के दौरान घर के दूसरे छोर पर सो रहे बेटे को भनक तक नही लगी यही बात पुलिस को हैरान कर रही थी।
दराती से रेती थी पिता की गर्दन
पुलिस ने इशांक से जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या करना कबूल किया। इशांक ने बताया कि संपत्ति को लेकर उसने पिता की दराती से गर्दन रेती तो इस पर बहन ने विरोध किया इसलिए उसको भी मार डाला। एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बेटे ने ही पिता-बहन की हत्या की थी। इस वारदात को अंजाम देने में दोस्त भी साथ रहा उसको भी गिरफ्तारी को टीमें लगाई गई है।