अमरोहाउत्तर प्रदेशताजा ख़बरें

अमरोहा : घर के बाहर पेशाब करने से मना पर फायरिंग की, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेेजा जेल

घर के बाहर पेशाब करने से हुआ नाराज, तमंचे से दो राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर किया गिरफ्तार। बछरायूं थाना इलाके के घंसूरपुर का मामला।

CNB News Amroha : घर के बाहर पेशाब करने से मना करने पर आरोपी ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग से गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने घर में घुसकर जान बचाई। मसले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

घटना बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव घंसूरपुर की है। गांव के बाहर हनीफ का घर बना हुआ है। पुलिस के मुताबिक छज्जुपुरा गांव निवासी सुशील कुमार बुधवार की देरशाम हनीफ के घर बाहर खड़ा होकर पेशाब कर रहा था। हनीफ ने वहां पेशाब करने को मना किया उसको इस बात का बुरा लगा। आरोपी धमकाता हुआ चला गया।

आरोप है कि कुछ देर बाद सुशील वहां दोबारा पहुंचा और दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग पर पीड़ित घर के भीतर घुस गया। पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस व दो खोका बरामद किए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button