अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

Amroha : बार अध्यक्ष का पुतला फूंकने में जिला कोर्ट के सात वकीलों से जवाब तलब

जिला बार अध्यक्ष का पुतला फूंकने में फंसे अमरोहा कचहरी के सात वकीलों को बार काउंसिल उत्तर प्रदेश ने जारी किए नोटिस, मांगा जवाब। मामले के निस्तारण को गठित की एक सदस्य कमेटी।

CNB News Amroha : साथी वकीलों द्वारा अपने ही जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का पुतला फूंकने के मामले में उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन ने अमरोहा जिला कचहरी में कार्यरत सात वकीलों को नोटिस जारी किए है। साथ ही उनसे उक्त प्रकरण में जवाब मांगा है। इससे वकीलों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

 

अमरोहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन को पत्र लिखकर बीती 4 फरवरी को साथी अधिवक्ताओं पर षड्यंत्र कर व न्यायालय परिसर में उपद्रव कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने और बार अध्यक्ष का पुतला फूंकने का आरोप लगाया था। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश ने प्रकरण में संज्ञान लेते हुए प्रकरण के निस्तारण के लिए एक सदस्य कमेटी का गठन कर दिया है। साथ ही नोटिस जारी किया गया है। बार अध्यक्ष का पुतला फूंकने के आरोप में फंसे अधिवक्ताओं को 17 मार्च को बार काउंसिल प्रयागराज में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा।

 

इन अधिवक्ताओं को जारी किए नोटिस
मनु शर्मा एडवोकेट
कुलदीप सिंह एडवोकेट
आरिफ फैजी एडवोकेट
नवेद पाशा एडवोकेट
मो यूसुफ एडवोकेट
अखिलेश सिंह एडवोकेट
नदीम अहमद एडवोकेट

Related Articles

Back to top button