Amroha News : घर से निकला मंदबुद्धि किशोर गायब, बाइक पर बैठा ले जाने का आरोप
CNB News Amroha : यूपी के अमरोहा में घर से टहलने ने निकला मंदबुद्धि किशोर गायब हो गया। शाम तक घर नही पहुंचा तो परिजनों को बैचेनी हुई। तलाश में निकले परिजनों को जानकारी हुई कि किशोर एक बाइक पर बैठा देखा गया है। परिजन किशोर की तलाश में जुटे है। पुलिस को भी गुमशुदगी की तहरीर दी है।
अमरोहा (Amroha) जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव देहरा चक निवासी वीरेंद्र सिंह का 16 वर्षीय पुत्र भोला उर्फ जीतू दिमागी रूप से मंदबुद्धि है। सोमवार को वह प्रतिदिन की तरह दोपहर बाद टहलने के लिए घर से बाहर निकला था। देर शाम तक वह घर नही पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। और उसकी तलाश शुरू कर दी. कही कोई जानकारी नही मिलने पर चिंता सताने लगी .
परिजनों ने किशोर की तलाश शुरू की। इस दौरान गांव के कई लोगों ने बताया कि उसको चुचैला कलां की तरफ किसी अंजान व्यक्ति के साथ बाइक जाते देखा गया है। परिजन उसको तलाशते हुए चुचैला कलां कस्बे भी पहुंचे। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने जीतू को चुचैला कलां में भी एक बाइक सवार के पीछे बैठा देखा था लेकिन परिचित समझ कर टोका नही है।
लापता किशोर के पिता वीरेंद्र सिंह ने थाना पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देकर किशोर को तलाश कराने की मांग की है। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा मंदबुद्धि है। वह अपना नाम व पता बताने में भी सक्षम नही है। हर रोज वह घर से बाहर निकलता था लेकिन सोमवार को वह घर निकलने के बाद घर नही पहुंचा।
पुलिस किशोर की गुमशुदगी मिलने के बाद उसकी तलाश में जुट गई है। सीटीटीवी कि जरिए बाइक सवार की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। आखिर वह बाइक सवार कौन है और क्यों अपने साथ बैठा कर ले गया। वहीं परिजन भी उसके नही मिलने से चिंतित है।