अमरोहाउत्तर प्रदेशताजा ख़बरें
Trending

Amroha News : प्रेमिका से OYO में मिलने पहुंचा युवक, दुल्हन बनाकर ले आया घर

Oyo में प्रेमिका से मिलने जाना युवक को तब भारी पड़ गया जब परिजनों ने दोनों को धर दबोचा। परिजनों ने फेरे दिलवा कर युवती को उसके साथ भेज दिया।

CNB News Amroha : प्रेमिका के बुलावे पर उससे मिलने गए युवक को परिजनों ने oyo में धर दबोचा। दोनों को पकड़ कर घर ले आए। परिजनों व रिश्तेदारों को भी बुलाया गया। मसले को सुलझाने बैठी पंचायत ने दोनों को फेरे दिलवा दिए। इसके बाद युवक प्रेमिका को दुल्हन बनाकर घर ले आया। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ।

मामला अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा क्षेत्र के एक गांव का है। नौगावां सादात थाना इलाके की युवती का मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि एक बार युवती कुछ दिनों के लिए जीजा के घर रहने आयी हुई थी। इस दौरान दोनों का इश्क परवान चढ़ गया। फोन पर बातों के संग परिजनों की चोरी से मिलना जुलना भी शुरू हो गया। इस बीच युवती के रिश्तदारों व परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो दोनों पर निगरानी रखे जाने लगी।

बताया जाता है कि बुधवार को दोनों मंडी धनौरा शहर स्थित एक oyo में दोनों को परिजनों ने पकड़ लिया। परिजन दोनों को पकड़ कर घर ले आए। पुलिस को सूचना दिए बिना मसले को सुलझाने को यहां बिरादरी व रिश्तेदारों की पंचायत बैठ गई। पंचायत में दोनों की शादी का निर्णय सुना दिया गया। फिर क्या था पंडित को बुलाकर फेरे भी दिलवा दिए गए। हालांकि युवक के परिजन अभी दोनों की शादी किए जाने से संतुष्ट नही थे, लेकिन पंचों के निर्णय के आगे चुप्पी साध ली। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि मसले की जानकारी नही है।

Related Articles

Back to top button