BJP ने अमरोहा से कंवर सिंह तंवर को बनाया प्रत्याशी, फिर बढ़ाया कद
अमरोहा के पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर तीसरी बार अमरोहा लोकसभा से BJP प्रत्याशी बने है। इस बार भी वह भाजपा में अपना कद बढाने में कामयाब रहे। BJP ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें अमरोहा लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर पर पार्टी हाइकमान ने फिर से भरोसा जताया है। उन्हें आगामी 2024 के चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।
इकरामुद्दीन मलिक की रिपोर्ट
CNB News Amroha : BJP ने शनिवार की शाम को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। अमरोहा लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर पर पार्टी हाइकमान ने फिर से भरोसा जताया और उन्हें आगामी चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट घोषित होने पर समर्थकों ने मिठाई बांट कर खुशी जताई।
2014 में बने थे पहली बार सांसद
कंवर सिंह तंवर की पहचान नेता कम समाजसेवी व उद्योगपति के रुप मे की जाती है। कंवर सिंह तंवर 2014 लोकसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी के रूप में अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे थे। इस से पहले ही वह 2012 में अमरोहा आ गए थे तथा यहां समाजसेवा में जुट गए थे। गांव गांव एंबुलेंस पहुचा कर लोगों का निःशुल्क उपचार कराने वाले तंवर चुनाव से पहले ही क्षेत्र के लोगों के बीच जगह बनाने में कामयाब रहे। जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिला।
डेढ़ लाख वोटों से जीतकर पहुंचे थे संसद
डेढ़ लाख वोटों से जीते थे पहली बार
कंवर सिंह तंवर की पहचान अमरोहा में
एंबुलेंस वाले तंवर के नाम से है। जनता के बीच बनी इसी पहचान का उन्हें 2014 के चुनाव में खासा फायदा मिला जिसकी वजह से वह डेढ़ लाख वोटों से जीत कर सांसद बनें। कंवर सिंह तंवर ने तत्कालीन सपा सरकार के मंत्री कमाल अख्तर की पत्नी हुमैरा अख्तर को पराजित कर पार्टी में अपनी छाप छोड़ी। 2014 में कंवर सिंह तंवर के लिए खुद नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने आए थे। उनका भाषण ने कंवर सिंह तंवर के पक्ष में माहौल बना दिया था।
फिर भारी पड़े तंवर, BJP ने तीसरी जताया भरोसा
2019 के लोकसभा चुनाव में भी BJP ने कंवर सिंह तंवर पर ही भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा था। लेकिन गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली ने उन्हें एक लाख वोटों के अंतर से पराजित किया था। मौजूदा समय मे भी टिकट के लिए कई दावेदार थे लेकिन तीसरी बार भी अमरोहा से भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को ही प्रत्याशी बनाकर उनका कद बढ़ा दिया। टिकट होने पर उनके समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
जानिए किसको कहां से मिला टिकट
कैराना से प्रदीप कुमार
मुजफ्फरनगर सजीव बालियान
व बुलंदशहर भोला सिंह
व मुथरा हेमा मालिनी व एटा-राजवीर सिंह
व सीतापुर राजेश
व लखनऊ राजनाथ
व अमेठी स्मृति ईरानी
व उन्नाव साक्षी महाराज
व आजमगढ़: दिनेश लाल यादव
व बस्ती हरीश दर्जवेदी
व जौनपुर: कृपा शंकर सिंह
भाजपा टिकट-
मुज़फ़्फ़रनगर- संजीव बालियान
नगीना- ओम कुमार
रामपुर- घनश्याम लोधी
अमरोहा- कंवर सिंह तोमर
नोएडा- महेश शर्मा
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- SP बघेल
एटा – राजवीर सिंह
खीरी- अजय मिश्रा
सीतापुर- राजेश वर्मा
हरदोई- जय प्रकाश रावत
उन्नाव- साक्षी महाराज
मोहनलालगंज- कौशल किशोर
लखनऊ- राजनाथ सिंह
कन्नौज- सुब्रत पाठक
अकबरपुर- भोले सिंह
झाँसी- अनुराग शर्मा
हमीरपुर- पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
फ़तेहपुर- साध्वी निरंजन ज्योति
अयोध्या- लल्लू सिंह
श्रावस्ती- साकेत मिश्रा
बस्ती- हरीश द्विवेदी
गोरखपुर- रविकिशन शुक्ला
संतकबीर नगर- प्रवीण निषाद
जौनपुर- कृपाशंकर सिंह
चंदौली- MN पाण्डेय