उत्तर प्रदेश
Trending

Amroha News : हरिद्वार जा रहे शिवभक्तों की बस में लगी आग, कूदकर बचाई जान

अमरोहा के मंडी धनौरा में फीना रोड पर अचानक शिवभक्तों की एक बस में आग लग गई। कुछ देर में ही बस पूरी तरह धू-धू कर जल उठी। गनीमत रही कि आग की लपटें उठने से पहले ही बस सवार सभी लोग कूद चुके थे, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।

CNB News Amroha : यूपी के अमरोहा में शिव भक्तों की एक बस में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। बस में 35 शिवभक्त सवार थे। ये हरिद्वार से जल लेने जा रहे थे। सभी ने कूदकर जान बचाई। गनीमत रही की कोई घटना की चपेट में नही आया। बस बुरी तरह धू-धू कर जल उठी।

Amroha News बुधवार की देर रात लगी बस में आग

घटना बुधवार की देररात धनौरा फीना रोड स्थित वालीपुर गांव के पास की है। एक प्राइवेट बस में सवार होकर करीब 35 शिवभक्त महाशिवरात्रि पर्व के लिए हरिद्वार से जल लेने जा रहे थे। जैसे ही बस वालीपुर गांव के समीप पहुंची अचानक बस में धुआं उठने लगा। चालक ने बस को रोक लिया। हादसे को भांप उसमें सवार सभी शिवभक्त कूद गए।

देखते ही देखते कुछ सेकेंडों में बस में आग की ऊंची ऊंची लपटे उठनी लगी। कुछ देर में ही पूरी बाद धू-धू कर जल उठी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं शिवभक्तों ने दमकल की गाड़ी देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सूचना के बाद भी दमकल की टीम काफी देरी से पहुंची।

शेरपुर से सवार होकर चले थे सभी शिवभक्त

मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर से 35 शिवभक्त प्राइवेट बस में सवार होकर हरिद्वार से जल लेने जा रहे थे। रसूलपुर पुलिस चौकी के गांव वालीपुर पहुंचते ही बस में आग लग गई। बताया जाता है कि बस में करीब 35 शिवभक्त थे। गनीमत रही कि समय रहते सभी घटना को भांप कूद गए, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि बस में आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्टसर्किट सामने आया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button