Amroha News : शहर में मल टैंक की सफाई को चलेगा अभियान, पालिका इनसे वसूलेगी जुर्माना
अमरोहा नगर पालिका शहर में मल टैंक की सफाई का अभियान चलाएगी। जिसके जरिए शहर के मल टैंकों की सफाई की जाएगी। इसके लिए सफाई नायकों को प्रतिदिन 5 मल टैंकों के पंजीकरण का लक्ष्य दिया है। साथ ही तीन साल से अधिक समय से मल टैंक की सफाई नही कराने वालों से पालिका जुर्माना भी वसूलेगी।
अमरोहा से इकरामुद्दीन मलिक की रिपोर्ट
CNB News : अमरोहा नगर पालिका शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कदम आगे बढ़ा रही है। नगर पालिका अब शहर में अभियान चलाकर मल टैंक के मलबे को परिष्कृत करेगी। जिसका वैज्ञानिक विधि से निस्तारण किया जाएगा। ऐसा करने से शहर की आबोहवा साफ सुथरी होगी और वायु व जल प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।
शुक्रवार को नगर पालिका सभागार मे शहरी स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। चेयरपर्सन शशि जैन ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर पालिका द्वारा ड़ाईडेरा मे एफएसटीपी का निर्माण किया गया हैं। पूर्णतया सौर ऊर्जा पर आधारित उक्त प्लांट मे घरेलु एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के के मल टैंक के मलबा को स्टोर कर उसे परिषकृत किया जायेगा। चेयरपर्सन शशि जैन ने कहा कि शहर में इस अत्याधुनिक प्लांट लगाए जाने के बाद घरेलु एवं व्यवसायिक मल खाद का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण हो पाएगा। और वायु, जल प्रदूषण से भी निजात मिलेगी। उन्होंने शहर के लोगों से अपने आवास के टैंक की सफाई कराने की अपील की।
सुधरेगी शहर की आबोहवा
सेंटर फॉर साइंस एंड इन्वायरमेंट संस्था से आए हर्ष यादव ने बताया कि शहर में एसएफटीपी के निर्माण से घरेलू शौच टैंक के मलबे को नदी, तालाब, पोखर, नाले आदि मे डाल देने से कई हानिकारक प्रभाव होते है। इसको परिष्कृत करने से इन प्रभावों से बचा जा सकेगा।
टैंक की सफाई नही कराने पर जुर्माना वसूलेगी पालिका
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व उप नगर आयुक्त डा.बृजेश कुमार ने बताया कि सफाई नायकों को प्रतिदिन 5 मल टैंकों की सफाई के लिए पंजीकरण करने का लक्ष्य दिया गया। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि जिन शौच टैंकों की सफाई को तीन वर्ष से अधिक हो गए है, उन शौच टैंकों की सफाई अनिवार्य रूप से की जाएगी। इसके अलावा यदि पालिका क्षेत्र मे ऐसे शौच टेंक जिनकी सफाई को तीन वर्ष से अधिक का समय बीत हो चुका हैं और सफाई नही कराई गई है। ऐसे टैंकों भी चिन्हित किया जाएगा। साथ ही सम्बंधित भवन स्वामी से टैंक की सफाई नही कराने पर पांच हज़ार रूपये जुर्माना वसूला जाएगा।
ये लोग बैठक रहे मौजूद
बैठक मे पालिका अध्यक्ष शशि जैन, अधिशासी अधिकारी डा. बृजेश कुमार, स्वच्छ भारत मिशन शहरी के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नदीम अख्तर, पालिका सफाई निरीक्षक श्मोहम्मद इलतेजा, वैशाली सोती, जगत सिंह, वरिष्ठ लिपिक छवि शर्मा, साजिद जिया सहित समस्त पालिका सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।