उत्तर प्रदेश
Trending

Amroha News : OYO में पकड़े गए, फेरे लिए, अब पत्नी मानने से इंकार, एसपी दफ्तर पहुंचा मामला

OYO में पकड़े गए प्रेमी युगल की शादी के बाद पति ने चार दिन बाद ही युवती को पत्नी मानने से इंकार कर दिया है। युवती ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

CNB News Amroha : एसपी साहब, आप ही कुछ मदद कीजिए, फेरे लेने के बाद भी मेरा पति मुझे पत्नी मानने से इंकार कर रहा है। कुछ ऐसी ही गुहार लेकर एक युवती अमरोहा एसपी दफ्तर पहुंची। एसपी ने युवती की बात सुनने के बाद थाना पुलिस को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है। युवती की शादी प्रेमी के साथ OYO में पकड़े जाने के बाद हुई थी।

मामला मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले युवक का पड़ोसी की साली से अफेयर चल रहा था। युवती नौगावां सादात थाना क्षेत्र की रहने वाली है। अक्सर वह जीजा के घर आती थी। इस बीच दोनों में प्यार की पींगे बढ़ गई। मोबाइल नंबर के आदान प्रदान के बाद अक्सर दोनों चोरी छिपे एक दूसरे से मिलने लगे। युवती के परिजनों को शक हुआ तो दोनों पर निगरानी रखी जाने लगी।

बीते माह प्रेमी युगल एक दूसरे से मिलने के बहाने धनौरा पहुंचे। इस दौरान युवती के जीजा ने अमरोहा रोड स्थित एक OYO होटल में दोनो को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर ही दोनों के परिजन भी पहुंच गए। मामले को आपसी समझौते के तहत निपटाने को कई घंटे पंचायत चली। आखिर में दोनों की शादी पर सहमति बनी।

पंचों ने मौके पर ही पंडित को बुलाकर दोनों के फेरे की रस्म पूरी कराई। इसके बाद युवक प्रेमिका को दुल्हन बनाकर घर ले आया। युवती का कहना है कि चार दिन तक तो दूल्हा बने प्रेमी ने उससे कुछ नही कहा इसके बाद उसे घर भेज दिया। अब पत्नी ही मानने से इंकार कर रहा है।

परिजनों संग अमरोहा स्थित एसपी दफ्तर पहुंची युवती ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने थाना पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button