Amroha News : धनौरा के वेव शुगर मिल का प्लांट का टैंक फटा, एक की मौत, तीन घायल
Amroha News : धनौरा वेव शुगर मिल का अचानक डिस्टलरी प्लांट का टैंक फटने से उसमें काम कर रहे एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसे से मिल में अफरा तफरी मच गई।
Amroha News : धनौरा वेव शुगर मिल का अचानक डिस्टलरी प्लांट का टैंक फटने से एक मजदूर की मौत हो गई। फैक्ट्री प्रशासन घायल को सीएचसी लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दी। हादसे में वहां काम कर रहे तीन अन्य मजदूर भी घायल हुए। हादसे से मिल में अफरा तफरी मच गई। हादसे के लिए मिल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। मामले में पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नही की हैं।
हादसा सोमवार को मलेशिया गांव स्थित वेव शुगर मिल में हुआ। बताया जाता है कि मिल में अभी डिस्टलरी प्लांट का ट्रायल चल रहा है। अचानक ट्रायल के दौरान प्लांट फट गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। चारों ओर चीख पुकार मच गई।
हादसे में प्लांट में काम कर रहे है चार मजदूर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें बरेली निवासी चंद्रप्रकाश की इलाज के दौरान मुरादाबाद के अस्पताल में मौत हो गई। गंभीर हालत में मुरादाबाद भेजा गया। अन्य तीन घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
उधर हादसे की खबर मिलने पर पुलिस और तहसील अफसर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। बछरायूं थाना पुलिस ने बताया कि घायलों में एक मजदूर की मौत मुरादाबाद के निजी अस्पताल में हुई है। अभी किसी तरह की कोई तहरीर नही मिली। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।