उत्तर प्रदेश

Amroha News : चार दोस्तों ने मिलकर की थी BBA के छात्र की हत्या, मुठभेड़ में गिरफ्तार

यश की हत्या अमरोहा जिले के ही रहने वाले उसके चार दोस्तों ने मिलकर की थी। पार्टी के बहाने बुलाकर उसको मौत के घाट उतारा था। नोएडा पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को मुठभेड़ के बाद दादरी से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चौथा साथी फरार है।

CNB News Amroha : नोएडा पुलिस ने अमरोहा जिले के कारोबारी के बेटे की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। यश की हत्या अमरोहा जिले के ही रहने वाले उसके चार दोस्तों ने मिलकर की थी। पार्टी के बहाने बुलाकर उसको मौत के घाट उतारा था। नोएडा पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को मुठभेड़ के बाद दादरी से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका एक साथी अभी फरार है।

अमरोहा जिले के गजरौला शहर निवासी इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी प्रदीप मित्तल का बेटा यश मित्तल नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में BBA का छात्र था। बीती 26 फरवरी की शाम को वह वहां से लापता हो गया था। इसके बाद अज्ञात नम्बर से आए मैसेज ने यश की जान के बदले में 6 करोड़ की फिरौती मांगी थी। मैसेज के बाद घबराए परिजन सीधे यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, हॉस्टल के वार्डन ने बताया कि यश 26 फरवरी की शाम से लापता है।

गजरौला में ही हत्या के बाद दबाया था शव

इसके बाद परिजनों ने दादरी थाने में अपहरण व फिरौती का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान उसके एक साथी को हिरासत में लिया तो उसने पूछताछ में उसकी हत्या की बात कबूली। बुधवार को नोएडा व अमरोहा पुलिस ने गजरौला में तेवा फैक्ट्री के सामने से शव को बरामद कर लिया था। हत्या के बाद छात्र के शव को 5 फीट गहरे गड्ढे में दबाया था।

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हत्यारोपी

नोएडा पुलिस ने शव बरामद करने के बाद दादरी इलाके में यश के हत्यारोपी तीन युवकों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ग्रेटर नोएडा डीएसपी साद मियां ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यश के हत्यारोपी दादरी इलाके में है। पुलिस ने घेराबंदी कर उनकी काबिंग की तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने उनको मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पैर में गोली लगी।

गजरौला के रहने वाले हत्यारोपी

ग्रेटर नोएडा डीएसपी साद मियां ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए तीनों हत्यारोपी गजरौला के ही रहने वाले रचित, शिवम, सुशांत है जबकि इनका चौथा साथी शुभम चौधरी फरार है। चारों ने मिलकर यश की हत्या की थी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनके पास से एक बाइक व तमंचा बरामद किया है।

गुमराह करने को कर रहे थे मैसेज

पुलिस पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि वह सभी गजरौला के रहने वाले है। उन्होंने ही फोन कर यश को गजरौला बुलाया था। इसके बाद तिगरिया भूड़ में पार्टी की। इस दौरान उनकी यश से कहासुनी हो गई। जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button