उत्तर प्रदेश
Trending

Amroha News : गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के कार्यक्रम में चले लात-घूंसे, मारपीट

CNB News Amroha : अमरोहा में सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली द्वारा आयोजित किए गए कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन में प्रत्याशी के विरोध पर सपाई आपस में भिड़ गए। जिनमें जमकर लात घूसे चलें। पूर्व नगराध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच की बात कह रही है।

मामला मंडी धनौरा का है। मंगलवार को यहां सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी वर्तमान सांसद दानिश अली ने एक बैंकट हॉल में सपा कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन आयोजित किया था। जिसमें धनौरा विधानसभा के सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए। इस बीच बछरायूं कस्बा निवासी सपा के पूर्व नगराध्यक्ष खन्ना चौधरी ने चौधरी ने दानिश अली पर क्षेत्र में पांच साल से नजर न आने का आरोप लगाया।

आरोप है कि इससे गुस्साए सपा कार्यकर्ताओं ने मंच पर ही पूर्व नगर अध्यक्ष की पिटाई कर दी। लात-घूंसे मारे और धक्का देकर मंच से उतार दिया। जिसके बाद खन्ना चौधरी ने थाने में जिला अध्यक्ष और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।

Amroha News  सम्मेलन में पहुंचे थे सपा कार्यकर्ता
मंगलवार को गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली का परिचय कराने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से धनौरा शहर के एक मैरिज हॉल में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन बुलाया गया था। सम्मेलन में सपा के जिला स्तरीय नेताओं के अलावा दानिश अली भी पहुंचे थे। सम्मेलन शुरू होते ही जिला अध्यक्ष ने दानिश को पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलवाया।

पूर्व दर्जामंत्री ने भी सांसद पर लगाए बेरुखी के आरोप
इसके बाद पार्टी नेताओं को संबोधन के लिए बुलाया गया। समारोह में राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य और सपा नेता डा.मोहम्मद इस्माइल सैफी ने दानिश अली पर पांच साल से क्षेत्र में न आने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी सपा कार्यकर्ता से मिलते नहीं हैं। जबकि सपा गठबंधन की बदौलत ही वह अमरोहा से सांसद बने थे।

मंच पर ही पूर्व नगराध्यक्ष से मारपीट
इसके बाद मंच पर आए बछरायूं के पूर्व सपा नगर अध्यक्ष खन्ना चौधरी ने भी दानिश अली पर पांच साल से क्षेत्र में न आने की शिकायत की। उधर खन्ना चौधरी ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि जिलाध्यक्ष मस्तराम यादव और एक अज्ञात युवक ने उनके साथ मारपीट की। उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उन्हें मंच से नीचे धकेल दिया गया। मारपीट शुरू होते ही सम्मेलन में भगदड़ मच गई। मंच पर बैठे सपा नेताओं ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

Related Articles

Back to top button