Amroha News : भाजपा नेता के भतीजे पर तेंदुआ का हमला, दहशत में ग्रामीण
अमरोहा के फंदेड़ी सादात में तेंदुआ ने भाजपा नेता के भतीजे पर बोला हमला, बामुश्किल बचाई जान, गर्दन पर वार कर किया घायल। हायर सेंटर रेफर
CNB News Amroha : यूपी के अमरोहा में तेंदुआ ने खेत पर चारा लेने गए भाजपा नेता के भतीजे पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पीड़ित ने तेंदुआ से संघर्ष कर बामुश्किल जान बचाई। परिजनों ने युवक को घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाके में तेंदुआ की खबर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुआ पकड़ने की मांग की है।
मामला अमरोहा जिले के मंडी धनौरा तहसील क्षेत्र के गांव फंदेड़ी सादात का है। यहां पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री मनव्वर अली का परिवार रहता है। मनव्वर अली ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 8 बजे उनका भतीजा जफर अब्बास 22 वर्ष पुत्र दिलशाद हैदर अकेला खेत पर चारा लेने गया था। वह पशुओं के लिए खेत पर चारा काट रहा था।
इस दौरान वहां पहुंचे तेंदुआ ने उस पर हमला बोल दिया। उसने गर्दन पर वार किया। अचानक हुए हमले से वह बुरी तरह घबरा गया। तेंदुआ को सामने देखकर उसकी चीख निकल गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान चीखों की आवाज सुनकर उसकी तरफ दौड़े तो वह भागकर खेतों में छिप गया।
जफर अब्बास ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुआ पर दराती से वार कर बामुश्किल जान बचाई। वहीं ग्रामीणों के भी मौके पर पहुंच जाने पर खुद को घिरता देख वह भाग खड़ा हुआ। युवक पर तेंदुआ के हमले की सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलावस्था में युवक को धनौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया।
तेंदुआ ने युवक की गर्दन और सिर पर वार किया। जिससे उसकी गर्दन और सिर पर पंजे के निशान है। परिजनों ने रेफर के बाद घायल को अमरोहा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसको इलाज चल रहा है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से पिंजरा लगाकर इसको पकड़ने की मांग की है।