Amroha News : पंचायत का फरमान, छेड़छाड़ के आरोपी को मिली पांच चप्पलों की सजा
मामला मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव का है। बैंक शाखा में आरोपी ने युवती से छेड़छाड़ की। मामले में पंचायत ने आरोपी को पांच चप्पल मारने की सजा सुनाई। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
CNB News Amroha : अमरोहा के मंडी धनौरा इलाके के एक गांव में युवती से एक युवक द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि बैंक के भीतर युवक ने युवती संग छेड़छाड़ की। इसके बाद गांव में मामले को सुलझाने बैठी पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए भरी पंचायत में आरोपी को पांच चप्पल मारने की सजा सुना दी। पंचायत के भीतर युवती ने आरोपी को पांच चप्पलों की सजा दी।
मामला मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के डींगरा गांव का है। यहां रहने वाली एक युवती गुरुवार को गांव स्थित कैनरा बैंक में एकाउंट से धनराशि निकालने गई थी। आरोप है कि इस दौरान गांव के ही एक युवक ने बैंक शाखा के भीतर युवती से छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ की पूरी घटना बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जाता है कि युवती ने घर पहुंच कर परिजनों को आप बीती सुनाई।
भरी पंचायत में युवक को दी पांच चप्पलों की सजा
इसके बाद शुक्रवार को गांव में मामले को बैठी पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए छेड़छाड़ के आरोपी को भरी पंचायत में पांच चप्पल मारने की सजा सुनाई। पंचायत के फरमान के बाद युवती ने एक एक कर आरोपी के पांच चप्पल मारे। बताया जाता है कि इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस कार्रवाई नही की। दूसरी ओर थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप का कहना है कि पंचायत में सजा सुनाने का मामला जानकारी में नही है। पीड़ित की ओर से तहरीर नही मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डेढ़ महीने पहले भी गांव हुई थी छेड़छाड़ की घटना
डींगरा गांव में डेढ़ महीना पहले भी छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। छेड़छाड़ के विरोध पर आरोपी ने युवती के भाई पर तलवार से हमला कर दिया था। मामला दो सम्प्रदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव पैदा हो गया था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। Amroha News