अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

Amroha News : PM मोदी कल संभल में, अमरोहा में सभी स्कूल-कालेज में अवकाश घोषित, डीएम ने दिए आदेश

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभल में रहेंगे। अमरोहा जिले में भी आवागमन ज्यादा होने की वजह से छात्रों की सुरक्षा की दृष्टिगत डीएम ने जिले के स्कूल-कालेजो में अवकाश घोषित कर दिया है।

CNB News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी सोमवार को संभल के ग्राम ऐचोड़ा कम्बोह में स्थित श्री कल्किधाम पीठ में भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे। जिसको लेकर अमरोहा पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। डीएम ने सोमवार को अमरोहा जिले में सभी स्कूल कालेजों में अवकाश रखने के निर्देश संचालकों को दिए है।

छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया निर्णय
डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि संभल में प्रधानमंत्री नरेंद्र के कार्यक्रम की वजह से अमरोहा में भी ट्रैफिक का आवागमन ज्यादा रहेगा। चूंकि अमरोहा संभल के समीप है। ऐसे में व्यवस्था बनाए रखने व छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड सहित सभी स्कूल कालेज संचालकों को विद्यालय बंद रखने के निर्देश दिए गए है।

इनको रहेगी छूट
वहीं डीएम ने कहा कि जिन विद्यालयों में सीबीएसई ,मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड की गृह परीक्षाएं संचालित है उनका संचालन यथावत रहेगा। साथ ही कहा कि जिन विद्यालयों में संभव हो सके ऑनलाइन माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है। वहीं डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button