Amroha News : एसपी ने मंडी धनौरा चौकी प्रभारी सहित तीन चौकी इंचार्ज भी बदले, इनको बनाया प्रभारी
एसपी ने किया थाना व चौकी प्रभारी के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल
CNB News Amroha : शनिवार को प्रदेश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के साथ चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। इसी के चलते 24 घंटे के भीतर अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने दूसरी बार पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है।
सुभाष चौहान को मंडी धनौरा चौकी प्रभारी बनाया है। सुभाष चौहान अमरोहा शहर की टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी थे। वहीं रामपुर तगा चौकी प्रभारी कुमरेश त्यागी को प्रभारी चौकी टीपी नगर थाना अमरोहा बनाया गया। वहीं रज्जाक चौकी प्रभारी पवन कुमार को रामपुर तगा चौकी प्रभारी बनाया गया। मंडी धनौरा की डींगरा चौकी प्रभारी धर्मपाल सिंह यादव को थाना अमरोहा देहात भेजा गया।
अल्का चौधरी बनी बछरायूं थाना प्रभारी
जिले में एक मात्र महिला थाना प्रभारी का भी तबादला करते हुए एसपी उन्हें नई जगह तैनाती दी है। रजबपुर की थाना प्रभारी अल्का चौधरी को बछरायूं का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
किसको कहां भेजा
- धर्मेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक रजबपुर बनाया
- रजबपुर थाना अध्यक्ष उपनिरीक्षक अलका चौधरी को थाना अध्यक्ष बछरायूं बनाया
- प्रभारी निरीक्षक डिडौली सुधीर कुमार को प्रभारी निरीक्षक नौगांव सादात
- प्रभारी निरीक्षक नौगांव सादात पंकज तोमर को प्रभारी निरीक्षक डिडौली
- थानाध्यक्ष आदमपुर निशांत राठी को थाना अध्यक्ष सैदनगली
- थाना अध्यक्ष बछरायूं राजीव कुमार को थाना अध्यक्ष आदमपुर
- प्रभारी निरीक्षक सैदनगली वरुण कुमार को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना
- प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना रणवीर सिंह को अपराध शाखा भेजा गया
शुक्रवार की देर रात को भी एसपी ने 3rd राउंड तबादला लिस्ट जारी की- Amroha News